भीख मांग-मांगकर इकट्ठे किए 50 लाख, खरीदना चाहता है हेलीकॉप्टर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 08, 2022, 05:03 PM IST

झुन-झुन बाबा डिजिटल भिखारी के तौर पर पूरे इलाके में मशहूर हैं. उनके बेटे ने अपने फोन में पे-टीएम इंस्टॉल किया हुआ जिस पर भीख के पैसे जमा होते हैं.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सागर की पुरानी कलेक्टोरेट पर घूमता यह शख्स खुद का नाम झुन -झुन बाबा बताता है. इसने भीख मांगने के नए लेवल सेट किए हैं. यह बाबा लेन-देन के लिए डिजिटलाइजेशन का इस्तेमाल करता है. बाबा भीख के पैसे पे-टीएम से एक्सेप्ट करता है. यह बाबा बताता है कि वह एक दिन हेलीकॉप्टर खरीदना चाहता है. बस इसी के लिए वह भीख मांग रहा है. बाबा ने बताया कि उसके पास करीब पचास लाख रुपये नगद और कई जगह पर जमीन व मकान हैं. बाबा के बेटे ने अपने मोबाइल पर पे-टीएम इन्सटॉल किया हुआ है. वह शहर के किसी कोने में रहता है और पे-टीएम से मिली भीख को उसे जब-तब देता रहता है. झुनझुन बाबा का भीख मांगने का यह अंदाज लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: आलिया भट्ट के गाने पर नाचीं विदेशी लड़कियां, लोग बोले - एक नंबर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news