डीएनए हिंदी: बिहार में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन पूजा समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल होता रहता है. हाल ही में बेगुसराय के बखरी अनुमंडल क्षेत्र के परिहारा पंचायत में छठ पूजा के मौके पर डांस के दौरान फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कथित तौर पर इस वायरल वीडियो को बखरी अनुमंडल के परिहारा गांव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
इस वायरल वीडियो में तीन चार युवक के द्वारा नाच के दौरान पिस्टल से फायरिंग किया जा रहा है. नाच के दौरान पिस्टल से फायरिंग घटना के संबंध में बताया जा रहा है के छठ पूजा के दौरान एक आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम आयोजन किया गया था.
यह भी पढ़ें: गांव में हो रही थी पूजा, अचानक गिर पड़ा मंदिर का रथ, बाल-बाल बचे लोग
तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह से तीन चार युवक के द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जैसे लग रहा है कि पुलिस का भय लोगों के बीच से खत्म हो चुका है. फिलहाल इस वीडियो की डीएनए हिंदी पुष्टि नहीं करता है.
डांस के समय युवक की तरह ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है. इस वायरल वीडियो में नाच के दौरान स्टेज के चारों तरफ भीड़ देखी जा सकती है. तीन और चार युवक की तरफ से पिस्टल से फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अशनीर ग्रोवर ने कम किया 10 किलो वजन, फोटो देख लोग बोले- भाई क्या कर रहा है ?
फायरिंग की आवाज से प्रभावित डांसर अपने दोनों कान बंद कर लेती है. इस मामले में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी सीपी महतो ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी. जिस हथियार से फायरिंग की जा रही है. इस वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चा इलाके में हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.