डीएनए हिंदी: बिजली के पोल पर चढ़ना बेहद खतरनाक काम है. बड़े-बड़े टावरों से कई हजार वोल्ट की बिजली दौड़ती है. इतने हाई पावर वाली बिजली को छूते ही इंसान पल भर में राख हो सकता है. बेंगलुरु के एक पुलिसकर्मी ने ना ऊंचाई की परवाह की और ना ही हाई वोल्टेज बिजली की. उसे सिर्फ़ इस बात की चिंता थी कि कैसे भी करके ऊंचाई पर फंसी चिड़िया को बचाया जाए. ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी की यह मेहनत कामयाब हुई और उसने चिड़िया को सुरक्षित बचा लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह वीडियो बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर कुलदीप कुमार जैन ने शेयर किया है. चिड़िया को बचाने वाले शख्स का नाम सुरेश है. सुरेश राजाजीनगर ट्रैफिक पुलिस में काम करते हैं. IPS कुलदीप कुमार जैन ने अपने ट्वीट में लिखा, "पुलिसकर्मी की छिपी हुई प्रतिभा दिखी. बहुत बढ़िया सुरेश." अब सुरेश ने काम तो शानदार किया है लेकिन उनके इस तरीके और जान जोखिम में डालने के प्रयास को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Australia के बीच पर हवा में टकरा गए दो हेलिकॉप्टर, 4 लोगों की मौत, तीन को लगी चोट
टावर में फंस गया था कबूतर
दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कबूतर हाई टेंशन लाइन के टावर में फंसा हुआ है. इस कबूतर के पैर में पतले धागे जैसा कुछ बंधा हुआ था जिसकी वजह से वह उड़ नहीं पा रहा था. काफी देर से कबूतर निकलने की कोशिश में लगा था लेकिन वह खुद को बचा नहीं पा रहा था.
यह भी पढ़ें- 36 साल पहले क्या थी एक रुपए किलो गेहूं की कीमत? 1987 का ये बिल देखकर हिल जाएगा दिमाग
सुरेश ने कबूतर की हालत देखी तो उनसे रहा नहीं गया. बिना किसी सेफ्टी या बिना किसी सपोर्ट के ही सुरेश ऊपर चढ़ गए. हाथ और पैर के सहारे इतनी ऊंचाई पर चढ़े सुरेश ने कबूतर के पैर में फंसा धारा जैसे ही खोला वह आजाद होकर उड़ गया. सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या पुलिस के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं थे? इतनी ऊंचाई से अगर सुरेश का हाथ या पैर फिसल जाता तो वह खुद ही हादसे का शिकार हो सकते थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.