ATM रूम में था सांप, देखते ही देखते कुछ ऐसा किया कि सब रह गए हैरान, देखें खतरनाक वीडियो

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 09, 2023, 11:19 AM IST

Snake in ATM

Snake in ATM Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक सांप एटीएम के केबिन में बंद हो गया है.

डीएनए हिंदी: बारिश के दिनों में बिल में पानी भर जाने की वजह से सांप और बिच्छू जैसे जीव-जंतु बाहर निकल आते हैं. ऐसे में कई बार उनका आमना-सामना इंसानों से भी हो जाता है. अचानक पैर पड़ जाने पर जान बचाने की कोशिश में ये सांप कई बार इंसानों को काट लेते हैं, ऐसे में बारिश के मौसम में बचकर रहना जरूरी है. ऐसी ही सीख यह वीडियो भी देता है जिसमें देखा सकता है कि एटीएम केबिन के अंदर ही एक बड़ा सा सांप बंद है. लोग बाहर से वीडियो बना रहे हैं और केबिन का गेट बंद होने की वजह से सांप अंदर फंसा हुआ है. वह निकलने की कोशिश भी करता है लेकिन उसे कहीं से रास्ता नहीं मिलता.

इस वीडियो में देखा गया है कि एटीएम केबिन के अंदर बंद इस सांप की लंबाई लगभग 10 फीट के आसपास है. इतना बड़ा सांप देखकर लोग खौफ में आ जाएं. ऐसे में अगर आपको ही यह सांप एटीएम में मिल गया तो हाल बुरा हो सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप कई बार कोशिश करता है कि वह बाहर निकल सके. लगातार बाहर निकलने की कोशिश कर रहा यह सांप कहीं रास्ता न मिलने पर पीछे लौटने लगता है.

यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही लोमड़ी को ले उड़ा बाज, डरा देगा शिकार का ये वायरल वीडियो

मशीन में ही घुस गया सांप
फर्श पर मुश्किल से चल पा रहा यह सांप धीरे-धीरे एटीएम मशीन की ओर ही लौट जाता है. यह सांप बहुत धीरे-धीरे एटीएम मशीन पर चढ़ने लगता है. आमतौर पर सांप सीधी चढ़ाई नहीं कर सकते लेकिन मशीन में बने खांचों के सहारे धीरे-धीरे ऊपर की ओर चढ़ने लगता है. लोग बाहर से वीडियो बनाते रहते हैं और अंदर यह सांप लगातार छिप जाने की कोशिश में लगा होता है. फिर सांप कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

यह भी पढ़ें- फन उठाए King Cobra को नहलाने लगा शख्स, देखें हैरान कर देने वाला Video 

यह सांप मशीन के बिल्कुल ऊपरी हिस्से तक पहुंत जाता है. मशीन के स्क्रीन के ऊपर कैमरे वाले सेक्शन में काली जगह होती है. यह सांप इसी जगह में से मशीन में घुसने लगता है. देखते ही देखते यह सांप कुछ ही समय में मशीन के अंदर समा जाता है. इस तरह से एटीएम मशीन में घुसा सांप पैसे निकालने के लिए आने वाले लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. अगर आप भी इस तरह की जगहों पर जाएं तो संभलकर रहें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.