डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड की परीक्षा से लेकर नतीजे तक में हम अजीबो-गरीब खबरें सुनते हैं. कभी नकल विचित्र घटनाएं सामने आती हैं तो कभी टॉपर्स को लेकर घोटाला सुनने को मिलता है. अब इस बार नया मामला एग्जाम सेंटर को लेकर सामने आया है, एक छात्र एग्जाम देने गया लेकिन अजीब मुसीबत में पड़ गया. एग्जाम के दौरान ही उस छात्र को पता चला कि वह 499 लड़कियों के बीच अकेला लड़का है और यह सोचकर वह घबराहट में बेहोश हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा.
दरअसल, 12वीं की परीक्षा के लिए बिहारशरीफ अल्लामा इकबाल कॉलेज के छात्र मनीष शंकर का एग्जाम सेंटर ब्रिलियंट कॉन्वेंट स्कूल घोषित हुआ था. यह छात्र वहां एग्जाम देने गया और जांच के बाद परीक्षा हॉल में बैठते ही वह घबरा गया क्योंकि उसे इस दौरान ही पता चला कि पूरे स्कूल में 499 लड़कियों के बीच वह अकेला एग्जाम दे रहा है. ऐसे में वह डर गया और उसे घबराहट के साथ चक्कर आने लगे.
गुंडा निकला ये तोता, डॉक्टर से की ऐसी हरकत कि मालिक पहुंच गया जेल, 74 लाख रुपये जुर्माना भी भरेगा
मनीष शंकर ने बताया है कि उसने साइंस और मैथ की स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहा है और एग्जाम सेंटर में खुद का अकेला लड़का पाकर उसकी तबियत बिगड़ गई थी क्योंकि वह डर के मारे बेहोश हो गया था. इस मामले को लेकर छात्र की चाची ने भी यही बताया है कि वह 500 लड़कियों के बीच परीक्षा देने के कारण भतीजा एग्जाम हॉल में काफी घबरा गया था. ऐसे में उसकी तबियत बिगड़ी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
इस मामले में सामने आया कि पूरे स्कूल में छात्राओं का ही सेंटर था ऐसे में जब जांच की गई तो उसमें गलती छात्र और उसके स्कूल की निकली और इस गलती के चलते ही वह एग्जाम के पहले ही दिन मुसीबत में घिर गया.
सुहागरात से ठीक पहले दूल्हे ने फांसी लगाकर दे दी जान, दुलहन ने देखा तो हो गई बेहोश
जांच में सामने आया कि लड़के ने ही बोर्ड का फॉर्म भरने के दौरान लिंग में मेल की बजाए फीमल भर दिया था. फॉर्म को सुधारने के लिए भी बोर्ड ने एक निश्चित तारीख तक का समय दिया गया था जिसके चलते उसे यह एग्जाम सेंटर दिया गया. इस मामले में शिक्षा अधिकारी केशव प्रसाद का कहना है कि अब छात्र को फिलहाल इसी परीक्षा सेंटर में एग्जाम देना होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.