बच्चो को नोंचकर खा गया मगरमच्छ, लोगों ने दी खौफनाक सजा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 14, 2023, 05:41 PM IST

Bihar Trending news Hindi 

Bihar News Hindi: सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. वन विभाग के लोग भी वहां पहुंच गए थे.

डीएनए हिंदी: बिहार के वैशाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गंगा नदी से पानी लाने गए एक बच्चे को मगरमच्छ ने खींच लिया. जिसके बाद मगरमच्छ बच्चे को नोंचकर खा गया. ऐसे में बच्चे की जान चली गई. बच्चे की मौत की खबर सुन परिवारवाले ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. बच्चे की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मगरमच्छ का जो हाल किया, वह आप सोच भी नहीं सकते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैशाली के एक गांव के रहने वाले धर्मेंद्र दास ने नई बाइक खरीदी थी. जिसकी पूजा के लिए वह बेटे अनिकेत और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गंगा घाट पहुंचे थे. बाइक की पूजा करने का तैयारी चल रही थी, तभी अनिकेत को गंगा से जल लाने के लिए कहा गया. वह घाट के किनारे जैसे ही गंगाजल लेने पंहुचा, उसे मगरमच्छ ने खींच लिया. 

इसे भी पढ़ें- Indian Army में पाकिस्तानी घुसपैठ? दो पाकिस्तानी फर्जी दस्तावेज पर हुए भर्ती, हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

बच्चे को नोंचकर खा गया मगरमच्छ 

बच्चे को खींचने के बाद मगरमच्छ नोंच-नोंचकर खाने लगा. ऐसे में बच्चा जोर से चिल्लाने लगा. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों के रोंगटे खड़े हो गए. बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंच गए, बच्चे की हालात देख सभी जोर से रोने और चिल्लाने लगे. शोरगुल सुनकर आसपस के ग्रामीण इक्कट्ठा हो गए. 

इसे भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: सिर्फ गुजरात नहीं आपके राज्य में भी पड़ेगा बिपरजॉय तूफान का असर, आसमान में होगा बड़ा खेल

ग्रामीणों ने मगरमच्छ का किया ऐसा हाल 

स्थानीय लोगों की मदद से जाल फेंक कर मगरमच्छ को पकड़ा गया. बच्चे को बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी. ऐसे में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मगरमच्छ को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया. मगरमच्छ को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. घटना की जानकारी होते ही घाट पर काफी संख्या में लोग की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी जांच-पड़ताल शुरू कर दिया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.