नोट के बदले वोट: बिहार में निवर्तमान डिप्टी मेयर का पैसे बांटते VIDEO हुआ वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 28, 2022, 02:18 PM IST

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो.

बिहार में नगर निकाय चुनावों के लिए वोटिंग आज है. गया में एक प्रत्याशी का पैसे बांटने का वीडियो वायरल हो गया है.

डीएनए हिंदी: बिहार में नोट के बदले वोट की पंरपरा रुकने का नाम नहीं ले रही है. नगर निकाय चुनावों के दौारन आचार संहिता को ताक पर रखकर उम्मीदवार वोटों की सौदेबाजी कर रहे हैं. गया के निवर्तमान डिप्टी मेयर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. डिप्टी मेयर समेत कई प्रत्याशी का पैसा बांटते नजर आ रहे हैं.

डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव का नगर निकाय चुनाव में पैसे बाटंने का वीडियो वायरल हो रहा है. मंगलवार को मुरारपुर मोहल्ले में डिप्टी मेयर और मेयर प्रत्याशी वोट के बदले नोट देते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में वह लोगों को वोट के लिए समझाते दिख भी रहे हैं. इस वीडियो में जनता ने उन्हें घेर रखा है. गुलाबी कलर की जैकेटे और सफेद कुर्ते में वोटों की सौदेबाजी की जा रही है.

अधिकारी के सामने गन लोड नहीं कर पाए SI, राइफल की नली में ही डाल दी गोली, देखिए VIDEO

'11 हजार लो और वोट दो'

11 हजार रुपये में वोटों का सौदा कर रहे डिप्टी मेयर अब सवालों के घेरे में है. बुधवार को ही गया में वोटिंग हो रही है. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक पटना में वह एक कॉल गर्ल के साथ पकड़े गए थे. वह बार डांसरों के साथ भी नजर आ चुके हैं. डिप्टी मेयर कह रहे हैं कि 11 हजार लो और वोट दो.

Shocking: स्ट्रेचर पर था मरीज और गेट बंद हुए बिना चल पड़ी लिफ्ट, देखें दर्दनाक वीडियो

जमकर उड़ रही आचार सहिंता की धज्जियां

गया के ही गेवाल बीघा मोहल्ले में भी नोट बांटने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोगों को पैसे देकर वोट के लिए रिझाने की कोशिशें की जा रही है. चुनाव आयोग ने अभी तक इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ihar civic body election Bihar municipal corporation election Viral video