Bihar Video: एग्जाम सेंटर की बत्ती गुल, मोबाइल की फ्लैश लाइट में पेपर देते दिखे छात्र

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 30, 2022, 11:42 AM IST

कॉलेज में किसी भी बैकअप या जनरेटर का इंतजाम नहीं था. लाइट गई तो पहले इंतजार हुआ फिर छात्रों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट का सहारा लिया.

डीएनए हिंदी: आप पेपर देने पहुंचें और एग्जाम सेंटर की बत्ती गुल हो तो कैसा लगेगा. हो जाएगी न टेंशन डबल. अब जरा सोचिए यह खयाल आपको पढ़ने में ही इतना अजीब लग रहा है तो जिनके साथ ऐसा हुआ होगा उनका क्या हाल हुआ होगा. यह घटना Bihar के मुंगेर जिले की है. यहां आरडी एंड डीजे कॉलेज में परीक्षा हो रही थी. छात्रों ने तो अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन कॉलेज की तरफ से मामला ढीला पड़ गया.   

कॉलेज प्रशासन ने इमरजेंसी के लिए जनरेटर का इंतजाम नहीं किया था और मुसीबत बता कर थोड़े ही आती है. छात्र सेंटर पर पहुंचे, पेपर बांटा गया और बत्ती गुल हो गई. जनरेटर की कोई व्यवस्था नहीं थी आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन मोमबत्ती का इंतजाम करने में जुट गया. जितने में कोशिशें कामयाब होती छात्रों ने Mobile की Flash Light ऑन कर ली और उसकी रोशनी में पेपर शुरू कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Viral Video: चींटियों ने चुराई सोने की चेन, वीडियो देख सिर पकड़ लेंगे आप

पेपर यूं तो दिन में हो रहा था लेकिन क्लास में काफी अंधेरा था. इस वजह से यहां फ्लैश लाइट का इस्तेमाल करना पड़ गया. यहां बीए पार्ट-1, 2 की परीक्षा हो रही थी. कॉलेज प्रशासन की ऐसी लापरवाही चिंता का विषय है. एक तरफ नकल को लेकर सख्ती रहती है और दूसरी तरफ छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा में बैठना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Viral Video: मॉडल के साथ खेल रहा था हाथी का बच्चा, Oops Moment का शिकार हो गई बेचारी

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content