शराबबंदी या मजाक! बिहार में जाम पर जाम लगाते नजर आए थानाध्यक्ष, वीडियो Viral

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Sep 27, 2024, 07:18 AM IST

बिहार में एक थानाध्यक्ष शराब पीकर नसे में धुत दिखाई दिए. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार के मोतीहारी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में थानाध्यक्ष जाम का लुफ्त उछाते हुए नजर आ रहे हैं. बिहार में जहां एक तरफ शराबबंदी की बातें होती हैं, वहीं थानाध्यक्ष इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. घटना का वीडियो वायरल होते ही मोतीहारी के एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया है. 

थानाध्यक्ष को किया निलंबित 
वायरल वीडियो नकरदेई के अपर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव का बताया जा रहा है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया. बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जहां पुलिसकर्मी नशे में धुत नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी लड़की ने फोटोशूट के लिए अपनाई ऐसी ट्रिक कि आप भी कहेंगे तौबा-तौबा, देखें तस्वीरें


जानकारी के अनुसार, जिस थानाध्यक्ष को एसपी ने सस्पेंड किया है उसकी ड्यूटी भारत-नेपाल बॉर्डर पर शराब की तस्करी रोकने के लिए ही लगाई गई थी. ये उनकी जिम्मेदारी थी कि वो नेपाल से भारत में शराब आने से रोकें और सीमा पर सक्ती से कानून का पालन हो. लेकिन तस्करों को रोकने की जगह वो खुद ही नशे में धुत नजर आए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.