Bihar News: भैया गए नेपाल, भाभी हुई फरार, लव एंगल का अनोखा मामला, ज्वेलरी और लाखों रुपये भी गायब

Written By राजा राम | Updated: Oct 25, 2024, 08:08 PM IST

बिहार अपने राजनीतिक खबरों के लिए अक्सर सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन ताजा मामला बिल्कुल अलग है. पश्चिम चंपारण जिले का युवक कमाने के लिए नेपाल जाता है, लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी का दिल किसी और के लिए धड़क रहा है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है.

Bihar News: बिहार के पश्चिमी चंपारण के एक छोटे से गांव में रहने वाला रोहित श्रीवास्तव एक साधारण युवक था. वह अपने परिवार के लिए एक बेहतर भविष्य की चाह रखता था. आर्थिक तंगी के कारण उसने गांव छोड़कर नेपाल जाकर काम करने का फैसला किया. रोहित ने सोचा कि वहां कुछ पैसे कमा कर अपने परिवार की जिंदगी को बेहतर बना सकेगा, लेकिन उसके सपने चकनाचूर हो गए जब उसे यह पता चला कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम संबंध है.

ममेरा भाई बन गया दुश्मन
रोहित ने चार साल पहले रामनगर की एक युवती से शादी की थी और उनकी एक प्यारी बेटी भी थी. बढ़ती जिम्मेदारियों को देखते हुए उसने नेपाल में मिस्त्री का काम करने का निर्णय लिया, लेकिन उसे यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी के दिल में चंदन के लिए प्यार पनप रहा था. दरअसल, चंदन रोहित का ममेरा भाई है जिसका पिछले कुछ समय से रोहित के घर आना-जाना लगा हुआ था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि दोनों के बीच कुछ और भी चल रहा है.

यह भी पढ़ें : Viral Video: जब शरारती बच्चे ने लंगूर के साथ की मस्ती, लोगों ने पुछा किसी लड़का है ये? देखें वीडियो 

जब रोहित के परिवार वालों को इस रिश्ते पर शक हुआ, तो उसकी पत्नी अचानक अपने मायके चली गई और अपनी बेटी को भी साथ ले गई. अगले दिन वह मायके से भी बिना बताए गायब हो गई. जब परिवार ने चंदन का फोन बंद पाया, तो उन्हें समझ आ गया कि दोनों ने भागने का निर्णय ले लिया है. जब रोहित की पत्नी के ससुराल से डेढ़ लाख रुपये और गहने गायब होने की खबर आई तब सभी को यकीन हो गया कि ये दोनों एक साथ फरार हो गए हैं.

'मुझे न्याय दिलवाइए साहब'
इस घटना की खबर सुनकर रोहित तुरंत घर लौटा और थाने जाकर चंदन और अपनी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई. रोहित ने कहा, मेरा ममेरा भाई मेरी पत्नी और बेटी को लेकर भाग गया है. मुझे न्याय दिलवाइए साहब. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रेम त्रिकोण का क्या अंत होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.