Bihar: 'मैं स्कूल जाता हूं' का ट्रांसलेशन नहीं कर पाए हेडमास्टर साहब, यूं खुली पोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 10, 2022, 04:39 PM IST

बिहार के स्कूल का हाल सुनकर किसी को भी चिंता हो सकती है. अगर शिक्षकों का हाल ऐसा है तो सोचिए बच्चों के भविष्य का क्या होगा.

डीएनए हिंदी: पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ....पढ़ाई लिखाई को अहमियत देने वाले न जाने ऐसे कितने ही स्लोगन दिए गए हैं लेकिन मूल सुधार की जरूरत हमारे स्कूलों में है. फिलहाल बिहार के मोतिहारी जिले के एक सरकारी स्कूल के हेडमास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर आप बहुत परेशान हो सकते क्योंकि यह देश के शिक्षकों का हाल है जिनके हाथ में बच्चों की मजबूत नीव की बागडोर होती है.

वीडियो में आप देखेंगे कि हेडमास्टर साहब कैमरे पर 'मैं विद्यालय जाता हूं' और 'मैं विद्यालय जा रहा हूं' को अंग्रेजी में ट्रांसलेट नहीं कर पाए थे. एक टीचर तो ऐसे थे जो जलवायु और मौसम के बीच का फर्क नहीं बता सके. यह मामला मोतिहारी के  के पकड़ीदयाल प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल का मामला है. यहां एसडीओ रविंद्र कुमार पिछले कुछ दिनों से कुछ स्कूलों के इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह चैता पंचायत के एक स्कूल पहुंचे और वहां जो हुआ वो आप सभी के सामने है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: भारी बारिश के बीच बनवाई जा रही थी सड़क, रोकने पर भी नहीं रुके मजदूर, 4 अफसर सस्पेंड

पहले एसडीओ ने बच्चों को पढ़ा रहे सहायक शिक्षक से जलवायु और मौसम के बारे में पूछा जब वो नहीं बता पाए तो खुद क्लास में समझाने लगे. इसके बाद वो हेडमास्टर के कमरे में पहुंचे और पूछा कि आप क्या पढ़ाते हैं तो उन्होंने कहा, अंग्रेजी और संस्कृत लेकिन जब एसडीओ ने ट्रांसलेशन के लिए दो सवाल किए तो वो एक भी जवाब नहीं दे सके.

यह भी पढ़ें: Sri Lanka: कंगाल श्रीलंका के राष्ट्रपति के घर मिले करोड़ों रुपये, प्रदर्शनकारी देखकर रह गए हैरान

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Viral News in Hindi viral content Bihar