डीएनए हिंदी: स्मार्ट क्लास की शुरुआत स्कूलों में शिक्षा के तरीकों को नए आयाम देने के लिए की गई थी लेकिन कुछ लोग बच्चों के लिए शुरू की गई इस सुविधा का गलत इस्तेमाल करने से नहीं चूकते. बिहार के सारण जिले में कुछ ऐसा ही हुआ और अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देखेंगे एक टीचर स्मार्ट क्लास में टीवी चलाकर अजीब भोजपुरी गानासुन रहे था. टीचर के साथ कुछ दूसरे बच्चे भी बैठे थे. वे सब भी टीचर के साथ बैठकर वीडियो देख रहे थे लेकिन इतने में किसी ने वीडियो बना लिया. क्लास में टीचर की यह हरकत अब इंटरनेट पर वायरल है. लोग सोच में पड़ गए हैं कि स्कूलों में ऐसी क्लास लगेगी तो बच्चों का भविष्य किस दिशा में जाएगा.
यह भी पढ़ें: OMG! कुत्तों से परेशान कुत्ता, शोर से बचने के लिए पहनता है हेडफोन
मीडिया में खबर वायरल होते ही स्कूल के शिक्षा पदाधिकारी भी हैरान रह गए. उनका कहना है कि इस मामले वीडियो को संज्ञान में ले लिया गया है और अब इस पर जांच चल रही है, दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला दरियापुर प्रखंड के बारवे परसौना पंचायत स्थित राम आशीष बिगणेश्वर हाई स्कूल का है. शिक्षा अधिकारी ने कहा कि संबंधित विद्यालय की जांच रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें: नीली, पीली, हरी, काली...भारत में गाड़ियों पर लगी 6 रंगों की नंबर प्लेट का क्या है मतलब?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.