Bihar Viral News: गर्लफ्रेंड ने अकेले में मिलने बुलाया, गांववालों ने पकड़ लिया दोनों को और दी ऐसी सजा  

स्मिता मुग्धा | Updated:Dec 26, 2023, 01:12 PM IST

Representative Image

Man Forcefully Married In Bihar: बिहार के जमुई में रॉन्ग नंबर के जरिए आए कॉल से एक लड़के और लड़की के बीच में अफेयर शुरू हो गया. इसके बाद मिलने जुलने का सिलसिला भी शुरू हो गया और एक दिन गांववालों ने दोनों को पकड़ लिया. 

डीएनए हिंदी: रॉन्ग नंबर से दोस्ती और प्यार की कहानी आपने किसी न किसी फिल्म या शो में जरूर देखा होगा. बिहार के जमुई में भी ऐसा ही एक केस सामने आया है. इसमें एक लड़के और लड़की के बीच रॉन्ग नंबर के जरिए दोस्ती हुई. फिर दोनों की खूब बातें होने लगी और प्यार मोहब्बत का सिलसिला शुरू हो गया. चार साल तक दोनों फोन पर बातें करते रहे और जब भी मौका मिलता था तो मिलने भी आ जाते. ऐसे ही एक दिन लड़की ने घरवालों के बाहर जाने पर बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया. दोनों घर में जब अकेले थे उसी वक्त कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और फिर हंगामा होने लगा. कुछ लोगों ने पहले तो कपल की पिटाई की फिर दोनों की तुरंत शादी करवा दी. 

मामला बिहार के जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के जावातरी गांव का है. बताया जा रहा है कि घर में प्रेमिका को अकेला पाकर प्रेमी मोकामा से जमुई के जावातरी गांव उससे मिलने पहुंचा था. दोनों कमरे में अकेले थे लेकिन कुछ ग्रामीणों ने देख लिया तो बाहर से ताला लगा दिया. इसके बाद कुछ और गांव के लोग भी जमा हो गए और दोनों को पहले तो खूब डांट फटकार लगाई फिर दोनों की जबरन शादी करा दी. इस शादी की काफी चर्चा है. 

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक जाम देख महिंद्रा थार को घुसा दी नदी में, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ 

परिवार ने भी शादी पर जताई खुशी 
प्रेमिका की पहचान आरती कुमारी के तौर पर हुई है जबकि प्रेमी का नाम रामसेवक है जो किसी कंपनी में काम करता है. ग्रामीणों ने दोनों को अकेले में देखा तो पहले बाहर से ताला लगा दिया और फिर दोनों की शादी करा दी. आरती के पिता का कहना है कि उन्हें इस प्रेम प्रसंग के बारे में पहले से कुछ नहीं पता था लेकिन अब शादी करा दी है तो दोनों खुश रहें. आरती की मां इस रिश्ते के बारे में पहले से जानती थीं और उन्होंने भी शादी पर खुशी जताई है. 

जमुई स्टेशन पर होती थी दोनों की मुलाकात 
आरती और रामसेवक ने ग्रामीणों के सामने कबूल किया कि दोनों का प्रेम संबंध 4 साल से चल रहा था. आरती से मिलने के लिए रामसेवक अक्सर ही जमुई स्टेशन आता था जहां दोनों साथ में वक्त बिताते थे. रामसेवक ने बताया कि आरती कहीं और फोन मिला रही थी लेकिन रॉन्ग नंबर लग गया और यहीं से दोनों की दोस्ती हुई जिसके बाद जल्द ही यह प्यार में बदल गई. ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्होंने सामाजिक परंपरा के अनुसार शादी करा दी है और दोनों खुश रहें.

यह भी पढ़ें: 'सीमा हैदर को लेकर है भारत-पाक के बीच लड़ाई' कक्षा 12 के स्टूडेंट का जवाब पढ़कर रह जाएंगे हंसते

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bihar News Bihar Viral News Trending News viral news hindi Jamui