डीएनए हिंदी: बेंगुलुरु पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसकी बाइक पर एक-दो नहीं बल्कि 40 चालान थे. अब इतने लंबे चालान की लिस्ट लिए इस युवक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि यह युवक एक लंबी सी लिस्ट लिए खड़ा है और उसके साथ बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस का एक जवान भी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस युवक को 40 के 40 चालान के पैसे उसी वक्त चुकाने पड़े.
.
यह फोटो तलघाटपुरा ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट की है और लिखा है कि कुल 40 पेंडिग केस थे. इनको क्लियर करने के लिए बाइकर को कुल 12 हजार रुपये चुकाने पड़े. अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है तो लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इस बाइकर की बाइक पर इतने ज्यादा चालान किन नियमों के उल्लंघन की वजह से काटे गए थे.
यह भी पढ़ें- हर Meme में दिखने वाले वायरल डॉग Cheems की मौत, इंटरनेट की दुनिया में था सेलेब्रिटी
क्या बोली जनता?
इस पर लोगों ने कहा कि लिस्ट तो ऐसे दिखाई जा रही है जैसे बहुत गर्व का काम किया हो. एक और यूजर ने पुलिस पर ही सवाल उठा दिए और लिखा कि चालान के पैसे वसूल करना आपका काम नहीं है. एक और यूजर ने सख्ती की मांग कर डाली और कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है, इतने चालान पर ड्राइवर का लाइसेंस कैंसल कर देना चाहिए, ऐसे लोगों को गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- चलती बाइक पर लड़की ने लहराई पिस्टल, करतब देख चौंके लोग, VIDEO वायरल
एक और यूजर ने इस बाइकर को अच्छा ग्राहक और बेंगलुरु पुलिस के लिए रेवेन्यू जेनरेटर बता दिया. वहीं, कुछ लोगों ने मजे भी लिए और लिखा कि भाई 10 रन से हाफ सेंचुरी बनाने से चूक गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.