डीएनए हिंदी: सड़क पर तेज रफ्तार में बाइक भगाना, बुरी तरह से ड्राइविंग करना और स्टंटबाजी करना काफी खतरनाक होता है. इससे न सिर्फ बाइक चलाने वाली की जान खतरे में पड़ती है बल्कि आसपास चलने वाली दूसरी गाड़ियों पर भी खतरा बना रहा है. यही वजह रही कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने स्टंटबाजी करने वाले को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने शानदार ज्ञान भी दिया और कहा कि आपकी चिंता हमें बहुत है इसलिए अब आपको ये गाड़ी चलाने नहीं देंगे, इसे सीज किया जाएगा.
मामला लखनऊ के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र का है. वीडियो में दिख रहे शख्स गौतमपल्ली थाने के इंस्पेक्टर सुधीर कुमार हैं. जिस शख्स को पकड़ा गया था वह स्टंटबाजी करते हुए वीडियो बनाता था और उसे YouTube पर डालता था. सड़क पर स्टंटबाजी ही कर रहा था कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया. इसके बाद न सिर्फ पुलिस ने उसे अच्छे से समझाया बल्कि उसकी बाइक भी सीज कर दी.
यह भी पढ़ें- जूते खरीदने के नहीं हैं पैसे, गर्म सड़क पर चलने के लिए मां ने बच्चों के पैरों में बांधी प्लास्टिक
'चिंता है इसलिए ये गाड़ी नहीं चलाओगे तुम'
इंस्पेक्टर सुधीर कुमार बाइकर से कहते हैं, 'ना तो आपकी बाइक पर आगे-पीछे नंबर है. दूसरी चीज कि ये जो स्टंट कर रहे हो, वीडियो भी आपके फोन में मिले हैं. उसका क्या मतलब है? तुम्हारी चिंता तुम्हारे मां-बाप को नहीं है, तुम्हारी चिंता हम पुलिस वालों को है. हम चाहेंगे कि तुम सुरक्षित रहो इसलिए ये गाड़ी अब सीज होगी.'
यह भी पढ़ें- चेन्नई में लग गई शराब पिलाने वाली वेंडिंग मशीन, ATM से कैश की तरह मिलेगी दारू
उन्होंने बाइकर को समझाते हुए आगे कहा, 'आप ये जो स्टंट कर रहे हो, कहीं किसी से लड़ जाओगे तो क्या होगा? अब ये गाड़ी आपके पास नहीं रहेगी. बेटा तुम अपने मां-बाप की अकेली संतान हो न? हमें तुम्हारी बहुत चिंता है कि आपको कुछ न होने पाए. आप गाड़ी का एक पहिया उठाकर स्टंट कर रहे हो इसलिए हम नहीं चाहते कि आपके मां-बाप रोएं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.