आगे पुलिस की PCR, पीछे से बाइक पर स्टंट करता निकल गया, वीडियो देख हैरान रह गए लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 31, 2023, 10:13 AM IST

Viral Video Grab

Bike Stunt Video: पुलिस के सामने ही बाइक पर खतरनाक स्टंट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस और परिवहन विभाग बार-बार लोगों से अनुरोध करते हैं कि बाइक या कार चलाते समय स्टंट न करें. इसके बावजूद तमाम ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें बाइकर्स खतरनाक स्टंट करते दिख जाते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हैरानी की बात यह है कि बाइक पर स्टंट करने वाले बाइकर्स पुलिस की गाड़ी के सामने से ही खतरनाक स्टंट करते हुए निकल जाते हैं. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग पुलिस से अपील कर रहे हैं कि इनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए.

वीडियो ट्वीट करते हुए कुछ लोगों ने दावा किया है कि यह वीडियो दिल्ली का है. हालांकि, वीडियो में दिख रही दोनों बाइक्स या पुलिस की कार का नंबर स्पष्ट नहीं है. लोगों ने दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल्स को टैग भी किया है लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तीसरी बाइक से लोग वीडियो भी बना रहे हैं और अब यही वीडियो वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- अंजू के झूठ का पर्दाफाश, नसरुल्लाह से कर चुकी है निकाह, देखें शादी का वीडियो

खतरनाक स्टंट ने लोगों को डराया
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर दो लड़के बैठे हैं और दूसरी बाइक पर एक लड़का खड़े होकर बाइक चला रहा है. सामने देखा जा सकता है कि पुलिस की एक गाड़ी जा रही है. वीडियो में गाना भी पुलिस से संबंधित ही बज रहा है. स्टंट कर रहा लड़का अचानक बाइक की रफ्तार बढ़ाता है और पुलिस की कार के बगल से निकलकर काफी तेजी से आगे बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ें- बिजली का तार छूते ही जलकर कंकाल बन गई महिला, वीडियो बनाते रह गए लोग

इस वायरल वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग रीट्वीट कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए लोगों ने अलग-अलग शहरों की पुलिस को भी टैग किया है. यह पूरा वीडियो मेट्रो रूट के नीचे से गुजरती किसी सड़क पर बनाया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.