Noida: महिला को धक्का मारा और गालिया दीं, वायरल हो रहा है BJP नेता का ये वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 06, 2022, 09:41 AM IST

आरोप है कि त्यागी omex सोसाइटी में बने पार्क पर अवैध कब्जा कर निर्माण की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नेता एक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने इस दौरान महिला के साथ हाथापाई करने की भी कोशिश की. मामला नोएडा सेक्टर 93 में मौजूद omex सोसाइटी का है. कहा जा रहा है कि महिला और बीजेपी नेता के बीच विवाद एक पेड़ लगाने को लेकर हुआ.

क्या है पूरा मामला?
वीडियो में नजर आ रहे शख्स बीजेपी के किसान मोर्चा के नेता श्रीकांत त्यागी हैं. आरोप है कि त्यागी omex सोसाइटी में बने पार्क पर अवैध कब्जा कर निर्माण की कोशिश कर रहे हैं. इसे लेकर सोसाइटी के निवासी आए दिन शिकायत करते रहते हैं. इसके अलावा त्यागी को 15 दिन के अंदर अवैध कब्जा हटाने का नोटिस भी मिल चुका है. 

यह भी पढ़ें- बेहद बेसुरा गाते हो, दोबारा गाया तो...पुलिस ने Social Media स्टार को पकड़ा, 8 घंटे चला टॉर्चर!

घटना वाले दिन भी उन्होंने यहां 20 से ज्यादा पेड़ लगाए जिससे पार्क एक निजी संपत्ति की तरह लग रहा था. वहीं, जब सोसाइटी में रहने वाली एक महिला ने उनके इस तरह पार्क में पेड़ लगाने और उसपर अधैक तरीके से कब्जा करने की कोशिश पर विरोध जताया तो त्यागी ने उनके साथ बदतमीजी की. बीजेपी नेता ने महिला को अपशब्द कहे. साथ ही उनके साथ हाथापाई की भी कोशिश की. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने चुपके से घटना का एक वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नेता महिला और आसपास मौजूद लोगों को धमकी दे रहे हैं कि कोई उनके पौधे को हाथ भी न लगाए. 

इधर, वायरल वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस (Noida Polivce) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने के आरोप में धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- जूतों में बियर भरकर बेच रही ये कंपनी, लोग बोले- इन्हें पहनने के बाद पैर लड़खड़ाने लगे तो?   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shrikant Tyagi bjp Viral video srikant tyagi News viral news Noida noida police