iPhone 16 लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए लोगों की लाइन लग गई है. इसी बीच शुक्रवार को एक नजारा मुंबई के BKC स्थित Apple स्टोर के बाहर देखने को मिला जहां लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं. लोग iPhone 16 खरीदने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इतने में पता चला कि अब Blinkit, Zepto और BigBasket जैसे क्विक ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म iPhone16 भी घरों पर पहुंचा रहे हैं. ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
Blinkit pe palak out of stock hai lekin iphone 16 8 minutes me aa raha hai, cook ko bola hu aaj iphone paneer banega lunch me pic.twitter.com/RXvLVxMCI6— Arpit Arora (@oyearpit) September 20, 2024
मीम्स की आई बाढ़
स्टोर्स पर भीड़ होने की वजह से अब Blinkit जैसे क्विक ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म 10 मिनट में iPhone 16 घर पर पहुंचा रहे हैं. इस पर अब लोग तरह-तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ चुकी है. एक यूजर ने लिखा कि, 'डियर Blinkit रोज वाला काम धंग से होता नहीं है, धनिया-पुदीना ऑउट ऑफ स्टाक बता रहा है और iPhone 16 दस मिनट में डिलीवर कर रहे हो.'
ये भी पढ़ें-पेशावर में तालिबानी राजनयिकों ने की Pakistan की बेइज्जती, राष्ट्रगान पर खड़े होने से किया इनकार, देखें वायरल वीडियो
Blinkit से जबरदस्त खरीददारी
ब्लिंकिट भी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और लखनऊ के कुछ एरिया में आईफोन 16 की बिक्री कर रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि वह 10 मिनट में इस फोन को ग्राहकों के घर पहुंचा देगी. इस क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी सुबह 8 बजे से आईफोन की बिक्री शुरू हो जाती है. कंपनी के फाउंडर अल्बिन्दर ढींढसा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हम कुछ ही मिनटों में 300 आईफोन की बिक्री का आंकड़ा पार करने वाले हैं.
We started delivering iPhones at 8 AM - and we're going to cross the 300 mark in a couple of minutes 🤯
Today is going to be one crazy day! pic.twitter.com/12oZfcY0Z8— Albinder Dhindsa (@albinder) September 20, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.