मम्मी, पापा और बच्चे 'सब सेम टू सेम', इस परिवार के नाम दर्ज हुआ गजब का रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 13, 2023, 03:59 PM IST

Trending news Hindi Today 

आप इस परिवार का पूरा किस्सा जानकर चौंक जाएंगे. आइए जानते हैं कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस परिवार का नाम क्यों दर्ज हुआ है.

डीएनए हिंदी: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में पाकिस्तान के लरकाना में रहने वाले एक परिवार की अनोखी स्टोरी शेयर की है. इस परिवार की कहानी कुछ ऐसी है कि जिसे जानकर आप चौंक जायेंगे. 9 सदस्य वाला परिवार अपना बर्थडे एक ही दिन मनाता है, अब आपको लग रहा होगा कि ऐसे कैसे हो सकता है लेकिन यह सत्य है. आइए जानते हैं परिवार की यह अनोखी कहानी क्या है? 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, पाकिस्तान के एक परिवार में सभी लोग 1 अगस्त को पैदा हुए थे. यह सभी अपना जन्मदिन एक साथ ही मनाते हैं. बताया गया कि आमिर अली और उनकी पत्नी खुदेजा और उनके 7 बच्चे 1 दिन ही पैदा हुए हैं. इनमें से दो - दो बच्चे जुड़वा हैं. आमिर - अम्बर और अम्मार  जुड़वा बेटे हैं. इसके साथ सिंधु नाम की एक लड़की भी है. इन सभी की उम्र 19 से 30 साल के बीच में हैं.

यह भी पढ़ें- हादसे में अगर हुई लोगों की मौत तो ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, जानिए कहां हुआ ऐसा

वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

माता पिता के लेकर बच्चों तक का जन्म 1 अगस्त को भी हुआ है. यह सभी भले अलग अलग सालों में पैदा हुए लेकिन महीना और तारीख 1 की थी इसलिए गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इस परिवार का नाम दर्ज किया गया. विश्व में अब तक किसी भी परिवार में सभी सदस्यों का जन्मदिन एक साथ नहीं पड़ता. गिनीज ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम आने के बाद यह परिवार अब चर्चा में है. 

 

इसे भी पढ़ें- बाढ़ बारिश से बेहाल देश, आफत में लोगों की जान, कहां हुआ कितना नुकसान? जानिए सबकुछ

1 अगस्त को हुई थी आमिर की शादी

अभी आप जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि 1 अगस्त को ही आमिर और खुदेजा की शादी की सालगिरह की होती है. उनकी पहली सालगिरह पर ही बेटी का जन्म हुआ था. बेटी के जन्म को लेकर परिवार खुश हुआ था कि उनके सालगिरह पर भी घर में बेटी आई है. जानकारी के लिए बता दें कि इन सब बच्चों के जन्म में महिला को कोई समस्या भी नहीं हुई थी. बताया गया कि सब कुछ नॉर्मल था. गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड कमिंस परिवार के पास बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

trending news hindi pakistan news pakistan news in hindi Hindi News