Monkey Viral Video: बंदर निकला ताइक्वांडो का उस्ताद, परेशान कर रहे लड़के से ऐसे लिया बदला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 20, 2022, 02:20 PM IST

वायलर हो रहे वीडियो में एक बच्चा बंदर को परेशान करता हुआ नजर आ रहा है. बंदर गुस्से में आकर इस बच्चे से बदला ले लेता है.

डीएनए हिंदी: बंदर के शरारती अंदाज के बहुत से वीडियो सोशल मीडिया से सामने आते रहते हैं. इन बंदरों के फनी और मजेदार अंदाज के कारण ही इन बंदरों के वीडियो यूजर्स को खूब पसंद करते हैं. कभी ये किसी से खाने का सामान छीनकर भाग जाते हैं तो कई बार लोगों का चश्मा और मोबाइल फोन जैसे सामानों को लेकर उन्हें परेशान करते हैं. हालांकि इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बंदर किसी को नहीं बल्कि एक बच्चा बंदर को परेशान करता हुआ नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो‌ रहा है जिसमें एक बच्चा बंदर को छेड़ता और परेशान करता हुआ दिख रहा है. कई बार इन बंदरों के गुस्सैल अंदाज का भी लोगों को सामना करना पड़ जाता है. ऐसा ही इस बच्चे के साथ हुआ. उसे क्या पता था कि ये बंदर उसे गुस्से में आकर सबक सिखा देगा. बच्चा बंदर को परेशान कर रहा था. ये बंदर इस बच्चे के साथ कुछ ऐसा करता है इसे देखने के बाद आप भी कभी बंदर से पंगा नहीं लेंगे. लड़का बंदर को बिना वजह परेशान कर रहा है तभी बंदर गुस्से में उछल कर इस बच्चे के मुंह पर जोरदार लात मार देता है.

ये भी पढ़ें - Viral Video: काफिले को रोक बकाया पैसे मांगने लगा चायवाला, विधायक ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप

ये भी पढ़ें - Elon Musk से तंग आए यूजर्स, कर रहे हैं Orkut की वापसी की मांग

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर Guru Singh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वायरल वीडियो को 2 लाख 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. यूजर्स वायरल वीडियो को‌ देखकर खूब ठहाके लगा रहे है एक यूजर ने लिखा 'कुंगफू बंदर'.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.