Funny Video: दाल में लगा रहा था तड़का, अचानक हुआ ऐसा धमाका कि होश उड़ गए

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 07, 2022, 09:56 AM IST

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

लड़का तेल गर्म करके मसाले तैयार करता है. मसाले तैयार होने के बाद लड़का चमचे को पतीले के अंदर डाल देता है. इसके बाद पतीले से...

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर हॉस्टल में रहने वाले या घरों से दूर रहने वाले लड़कों पर बहुत सारे मीम्स बनते हैं. अक्सर इनके रहन-सहन से लेकर खाने-पीने तक पर जोक मारे जाते हैं. बैचलर्स का घरों से दूर रहकर खुद खाना बनाकर खाना कोई आसान काम नहीं है. रोजाना का नॉर्मल काम भी इन लड़कों के लिए एक बड़ा टास्क बन जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लड़कों को खाना बनाते हुए देखा जा सकता है. जब यह खाना बनाने के बाद तड़का लगाता है तो यहां कुछ ऐसा होता है कि इसे देखकर किसीके भी होश उड़ जाएंगे.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का हाथ में चमचा लेकर उसमें तेल गर्म कर रहा है. तेल गर्म करके लड़का मसाले तैयार करता है. मसाले तैयार होने के बाद लड़का चमचे को पतीले के अंदर डाल देता है, इसके बाद पतीले से आग का गुबार निकलता है. ये देखकर लड़का घबरा जाता है और उछल कर पीछे भागता है. इस घटना के बाद वह अपने इस कारनामे पर हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोगों के बहुत सारे रिएक्शन आ रहे हैं. लोग खाना बनाने वाले इस शख्स का खूब मजाक उड़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- लूडो में पति के पैसे हारने पर महिला ने खुद को लगाया दांव पर, मकान मालिक के साथ खेल रही थी जुआ

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by flurting boy (@flurtingboy)

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर flurtingboy नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पुराना है लेकिन अब यह तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में मजेदार अंदाज में लिखा है 'सब्जी में तड़का लगाना इन भाईसाहब से पूछो बड़ा मस्त तरीका है.' एक यूजर ने तो लड़कों के इस कारनामे को परमाणु परीक्षण से भी खतरनाक एक्सपेरिमेंट बता दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा 'हॉस्टल का एक नार्मल दिन.'

यह भी पढ़ें- Viral News: सीरिया में मिला 1600 साल पुराना मंदिर, रोमन देवी-देवताओं के मिले चिन्ह

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.