डीएनए हिंदी: भारत में क्रिकेट के दिवानों की कोई कमी नहीं है. फिर चाहे बात खेल देखने की हो या खेलने की. अक्सर देखा जाता है कि बच्चे कहीं भी क्रिकेट खेलना शुरू कर देते हैं. गली क्रिकेट के बारे में तो आपने सुना ही होगा. जब बच्चे मैदान और स्टेडियम को छोड़ गलियों में ही क्रिकेट की फील्ड सजा लेते हैं. हालांकि कई बार गली क्रिकेट में कुछ गलतियां भी हो जाती है. अब चाहे वो गलतियां गली मोहल्ले की खिड़कियों के कांच तोड़ने की हो या वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान करने की. कई बार इन बच्चों और आने जाने वाली जनता दोनों को नुकसान सहना पड़ जाता है. इंटरनेट से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है.
वीडियो में कुछ लड़के बीच सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इन लड़कों ने इस सड़क को ही पिच बना डाला. सड़क के बीच में तीन स्टंप्स भी लगाए हुए हैं. ये लड़के इस नई बनी सड़क पर ही क्रिकेट खेल रहे हैं. लड़कों ने बीच सड़क पर ही पूरा क्रिकेट का माहौल बना रखा है लेकिन इनका ये माहौल तब बिगड़ जाता है जब पीछे से एक बाइक सवार महिला के साथ आ जाता है. जब बॉलर बॉल डालता है तो बल्लेबाज बैकफुट पर होकर शॉट लगाता है. शॉट लगाने के बाद उसकी टक्कर पीछे से आ रही बाइक से हो जाती है.
यह भी पढ़ें: 27 साल पुरानी चिमनी हुई जमींदोज, नोएडा ट्विन टावर गिराने वाली कंपनी ने 5 सेकेंड में किया धराशायी
बाइक सवार और उसके साथ बैठी महिला टक्कर लगने के बाद काफी दूर जाकर गिरते हैं. वीडियो में हुए इस हादसे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दोनों को गंभीर चोटें आई होंगी. वीडियो के बैकग्राउंड में कमेंट्री का आवाज भी सुनी जा सकती है. वीडियो को ट्विटर पर नरेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'सड़क पर क्रिकेट खेलना बिल्कुल भी सही नहीं है.'
ये भी पढ़ें - Viral News: पेट को बना दिया गुल्लक, सर्जरी हुई तो निकले 187 सिक्के
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.