दुनियाभर में रहने वाले कई लोगों की अजीबो-गरीब किस्से सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. कुछ किस्से ऐसे होते है, जिन्हें जानकार आप हैरान रह जाते होंगे. अगर अब हम आपको बताएं कि दुनिया में एक व्यक्ति ऐसा भी है, जो 50 साल से पानी की एक घूंट नहीं पिया है बल्कि वह Coke के सहारे अपना जीवन काट रहा है. अब आपको लग रहा होगा कि ऐसा तो नहीं हो सकता है लेकिन ऐसा ही हुआ है. चलिए हम आपको बताते हैं कि पूरी बात क्या है...
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के बाहिया में रहने वाले 70 साल के रॉबर्ट पेड्रिरा पिछले 50 सालों से कोका कोला पीकर अपनी जिंदगी काट रहा है. उन्होंने सिर्फ पानी की एक बूंद ही पी होगी. बताया जा रहा है कि रॉबर्ट मधुमेह और दिल की बीमारी से ग्रसित हैं, इसके बावजूद वो कोका कोला पीते हैं. रॉबर्ट के पोते ने इस बात की जानकारी दी.
अस्पताल में कही थी यह बात
कोविड-19 के साथ अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उन्होंने अपने देखभाल चार्ट में लिखा था कि वो कोई लिक्विड दवा नहीं लेंगे, केवल कोका-कोला ज़ीरो पिएंगे. रॉबर्ट के पोते ने बताया कि वह कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे तो उस समय साफ- साफ केयर चार्ट में बताया था कि वह दवाइयां पानी के साथ नहीं ब्लकि कोका कोला के साथ लेंगे.
आइसक्रीम के साथ भी पीते हैं कोक
रॉबर्ट पेड्रिरा के दिल में 6 स्टेंट पड़े हैं और उन्हें हार्ट अटैक भी आ चुका है लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी डॉक्टर के पास जाता हूं वे मुझे पानी पीने की सलाह देते हैं लेकिन मैंने इस बारे में अपने हृदय रोग विशेषज्ञ और अपने एंडोक्रिनोलॉजिस्ट से सलाह-मशविरा किया. मैं अपनी दवा भी कोक के साथ लेता हूं. पानी के साथ कुछ भी नहीं, एक बूँद भी नहीं. यह झूठ जैसा लगता है. जो कोई भी इसे बाहर से देखेगा, उसे इस पर विश्वास नहीं होगा लेकिन मैं पानी छूता तक नहीं.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.