डीएनए हिंदी: Trending Video- बेंगलुरू दुनिया भर में दो ही बातों के लिए मशहूर है, पहला आईटी कंपनीज और दूसरा ट्रैफिक जाम. इस ट्रैफिक जाम में एक दुल्हन भी फंस गई, तो उसने अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने के लिए मेट्रो ट्रेन का सहारा लिया. सजधजकर मेट्रो में सवार हुई दुल्हन को देखकर पैसेंजर भी हैरान रह गए. किसी ने उसके मेट्रो में सवार होने की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो जमकर वायरल हो रही है. वीडियो को देखने वाले लोग तरह-तरह का रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोगों ने यहां तक लिख दिया कि थैंक्यू मेट्रो, तुम ना होती तो शादी ही कैंसिल हो जाती.
पढ़ें- Yogi Adityanath Viral Video: यूपी के सीएम निवास में भूखी घूम रही थी बिल्ली, योगी आदित्यनाथ ने पूछा- कुछ खाओगी क्या
क्या दिख रहा है वीडियो में
वायरल वीडियो में दुल्हन की वेशभूषा में गहने आदि से सजी एक युवती मेट्रो स्टेशन में एंट्री करने के बाद ट्रेन में सवार होकर वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना होती दिख रही है. उसके साथ कई अन्य महिलाएं भी हैं, जो संभवतः उसकी रिश्तेदार हैं. वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने के बाद दुल्हन को गेस्ट्स के साथ फोटो खिंचवाते हुए भी दिखाया गया है. वेन्यू बेहद सुंदर तरीके से सजा हुआ दिख रहा है.
पढ़ें- Trending News: बंदरों के आतंक से परेशान रेलवे ने किया ऐसा काम, जानकर हंस पड़ेंगे आप
शादी के मुहूर्त के समय पहुंची मंडप
यह वीडियो ट्विटर पर Forever Bengaluru नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है, हैवी ट्रैफिक में फंसी तो स्मार्ट बेंगलूरू की दुल्हन ने अपनी कार छोड़ दी. शादी के समय से ठीक पहले वेडिंग हॉल पहुंचने के लिए मेट्रो ले ली. मेट्रो ट्रेन में दुल्हन को अपने साथ देखकर चौंके पैसेंजर्स ने जब उसकी परेशानी जानी तो कई महिलाओं ने उसके साथ सेल्फी भी ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर पूरी बाद बताई.
पढ़ें- IAS अतहर आमिर खान ने अपनी पत्नी डॉ. महरीन को दी जन्मदिन की बधाई, देखें प्यारी PHOTOS
यूजर्स ने दिया अलग-अलग तरह का रिएक्शन
वीडियो को 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि बारात भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही ले जानी चाहिए थी. कुछ लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट भी बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.