British Airways की फ्लाइट में विंडो सीट के लिए दिए ज्यादा पैसे, पैसेंजर ने पूछा कहां है सीट?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2023, 01:36 PM IST

Flight में टिकट बुकिंग के दौरान विंडो सीट के लिए यात्री ने ज्यादा पैसे दिए थे लेकिन

डीएनए हिंदी: जब आप यात्रा पर निकलते हैं तो लोगों यह चाहते हैं कि उन्हें कोई कठिनाई न हो. इसके चलते ही लोग ज्यादा पैसे खर्च करते हैं लेकिन तब क्या हो जब ज्यादा पैसे खर्च करने के बावजूद आपक घटिया सर्विसेज ही मिलें. कुछ  ऐसा ही एक ब्रिटिश एयरवेज के यात्री के साथ हुआ है जिसने विंडो सीट के लिए ज्यादा पैसे दिए थे लेकिन उसे झटका तब लगा जब उसे विंडोलेस सीट मिले.

दरअसल, एक यात्री ने हाल ही में ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट में सफर किया था और उसने विंडो सीट के लिए अतिरिक्त भुगतान किया लेकिन वह नाराज तब हुआ जब अपनी सीट पर पहुंचा. यात्री को विंडोलेस सीट मिली थी. यात्री का नाम अनिरुद्ध मित्तल है. उन्होंने ट्विटर पर फ्लाइट की सीट एक फोटो शेयर की जिसमें किसी भी तरह की विंडो है ही नहीं. 

यह भी पढ़ें - Hair Care Tips: सफेद बालों से हैं परेशान तो आज ही डाइट में शामिल करें ये 10 सुपर फूड्स, काले और घने हो जाएंगे बाल

अनिरुद्ध ने ट्वीट में लिखा, "मैंने राइट साइड विंडो सीट के लिए अतिरिक्त भुगतान किया क्योंकि जब आप हीथ्रो में उतरते हैं तो यह सुंदर होना चाहिए." उन्होंने ब्रिटिश एयरवेज को टैग करते हुए कहा, "मेरी खिड़की कहां है?"

यह भी पढ़ें - Spotless Skin Tips: चेहरे के दाग धब्बों को गायब कर देती है ये एक चीज, इसके लेप से ही दमक उठेगा चेहरा 

अनिरुद्ध के ट्वीट पर 6000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि निश्चित रूप से यात्री को एयरलाइन द्वारा धोखा दिया गया है. एक यूजर ने मजाक में कहा है शायद उन्हें नहीं पता था कि आप विंडोज यूजर हैं? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अंग्रेजों और उनकी चोरी करने की पुरानी आदतें. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Flight Ticket