Viral Video: बिहार में शराबबंदी का शिकार हुआ ढाई करोड़ का शराबी भैंसा, सुबह-शाम टॉनिक की तरह पीता था कई लीटर बीयर

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 20, 2024, 07:41 AM IST

Buffalo Sonpur Mela 2024

Viral Video: इस समय हरियाणा से बिहार पहुंचा एक शराबी भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस भैंसे की कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रुपये बताई गई है. अब राज्य की शराबबंदी इसकी मुसीबत बतनी जा रही है.

Viral Video: अभी जिंदा हूं तो जी लेने दो भरी बरसात में पी लेने दो अगर हम कहे कि ये गाना एक भैंसे के ऊपर एकदम ठीक बैठता है तो आप शायद अचंभित हो उठेंगे, लेकिन ये बात एकदम सही है. बिहार में शराबबंदी वाले इलाके में एक भैंसा पहुंच गया है जिसको सुबह-शाम लीटरों शराब पीने की आदत थी. ये समझ लीजिए कि इस भैंसे का नाश्ता भी बीयर से होता था और डिनर भी, लेकिन अब राज्य की शराबबंदी इसके लिए मुसीबत बन गई है. 

हरियाणा से बिहार पहुंचा राजा
दरअसल बिहार के सोनपुर में लगे पशु मेले में हरियाणा से एक भैंसा पहुंच गया है. इसको बिहार में अब तक 6 दिन हो गए हैं. भैंसे का नाम राजा है. इसका नाम ही राजा नहीं बल्कि इसके शौक भी राजा की तरह हैं. ये दिन में दो बोतल बीयर पीता था. अब राजा के लिए बिहार की शराबबंदी मुसीबत बनती जा रही है. इसकी कीमत ढ़ाई करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

बीयर न मिलने की वजह से आई कमजोरी
ये भैंसा बीयर की एक बूंद पीने के लिए तरस रहा है. बीयर ना मिलने की वजह से एकदम सुस्त पड़ गया है. यह भैंसा मुर्रा नस्ल का बताया जा रहा है. भैंसे को बीयर की इतनी तलब लग रही है कि वह खूंटा और अपने खुर चाट रहा है. भैंसे को बीयर न मिलने की वजह से उसकी सेहत भी ढ़ल रही है. एक स्थानीय इसको लेकर बात करते हुए कहा कि भैसे को बीयर नहीं मिल रही. इसकी जिम्मेदारी सरकार की बनती है. डाइट में एड करनी चाहिए और डीएम को बीयर देनी चाहिए.

 

.


यह भी पढ़ें : Viral Video: समुद्र किनारे बैठी थी मां-बेटी, अचानक आई लहरों ने सब बदल दिया, देखें दिल दहला देने वाली वीडियो


एक बोतल सुबह, एक बोतल शाम
भैंसे के मालिक का कहना है कि राजा को सुबह शाम एक-एक बोतल बीयर चाहिए होती है, अब उसको बीयर न मिलने की वजह से वह कमजोर और शुस्त पड़ता जा रहा है. भैंसे का मालिका उसे बिहार ले जाकर पछता रहा है, क्योंकि ना तो उसके राजा को बीयर मिल रही है और ना ही उसका कोई खरीदार. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.