डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से अजीबो-गरीब खबर सामने आई है. जिसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. यहां के एक गांव में गाय का पीछा करते हुए एक सांड घर की छत पर चढ़ गया. जिसे देखकर ग्रामीण अचरच में पड़ गए. वहीं, छत पर चढ़े सांढ़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिस पर लोग मजेदार रिएक्शन देते नजर आए.
यह अजीबो-गरीब मामला पीलीभीत सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लालपुरिया साहब सिंह का है. इस गांव के नन्हे लाल वर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह एक सांड गाय का पीछा करते हुए उनकी छत पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि कुछ देर में गाय तो नीचे चली आई लेकिन सांड वहीं फंस गया. ऐसे में सांड को देखने के लिए गांव में भीड़ लग गई.
इसे भी पढ़ें- Sanjeev Jeeva: कंपाउंडर से कुख्यात गैंगस्टर कैसे बना संजीव माहेश्वरी, मुख्तार अंसारी-मुन्ना बजरंगी का कैसे बना यार? पढ़ें क्राइम कुंडली
ग्राम प्रधान और पुलिस को दी गई सूचना
इसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान और पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सांड को उतारने के खूब प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस वाले कुछ देर मशक्कत करने का बाद पुलिस लौट गई. कुछ देर बाद इस बात की जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को हुई. सांड का रेस्क्यू करने पहुंची पशु चिकित्सा विभाग टीम को ग्रामीणों का विरोध का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- 'सही कहते थे सब, राजनीति गंदी है', मनीष सिसोदिया से 103 बाद मिलीं पत्नी सीमा तो छलक उठा दर्द
ग्रामीणों ने इस वजह से किया पशु चिकित्सा टीम का विरोध
पशु चिकित्सा टीम का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि सांड नंदी के अवतार होते हैं. ऐसे में सांड को बेहोश कर जेसीबी से रेस्क्यू करना ठीक नहीं है. जिसके बाद टीम ग्रामीणों के विरोध के चलते मौके से वापस लौट आई. वहीं, कड़ी धूप में छत पर बैठे सांड के लिए ग्रामीणों ने चारे और पानी का इंतजाम कर दिया. इस मामले पर पशु चिकित्सा अधिकारी अरविंद कुमार ने कहा कि टीम को भेजकर सांड को रेस्क्यू कराने का प्रयास किया गया था लेकिन ग्रामीणों के विरोध की वजह से टीम वापस आ गई. भारी वजन होने की वजह से सांड खुद से नीचे नहीं आ पर रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.