डीएनए हिंदी: बचपन में कुछ लोग मिट्टी खाते हैं तो कुछ चूना, चाक और यहां तक कि राख खाते हैं, लेकिन एक लड़की ने कुछ ऐसा खाया जिसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. महाराष्ट्र के गोंदिया में एक लड़की ने एक, दो या पांच बाल नहीं बल्कि करीब आधा किलो बाल खा लिए. डॉक्टरों के अथक प्रयास और तीन घंटे की सर्जरी के बाद उसके पेट से आधा किलो बाल निकालने में सफलता मिली.
गोंदिया जिले के तिरोदा तालुका की 10 साल की बच्ची को तीन दिन से भूख नहीं लग रही थी. पेट में दर्द और उल्टी हो रही थी. बच्ची को तकलीफ में देख पिता ने उसे तिरोदा के बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले गए. डॉक्टरों ने बच्ची की सोनोग्राफी की तो पाया कि पेट में कुछ अलग चीज नजर आ रही है. इसके चलते उन्होंने उसे आगे के इलाज के लिए गोंदिया के निजी वदारका मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के डॉ. पीडियाट्रिक सर्जन विभु शर्मा के पास रेफर कर दिया.
पढ़ें- हेड कांस्टेबल का बेटा IPS, चपरासी का बेटा बना DM... संघर्ष की कहानी आपको भी कर देगी भावुक
पेट के सीटी स्कैन में दिखा बालों का गुच्छा
डॉ. शर्मा ने उसकी जांच की, उसके पेट का सीटी स्कैन किया और उसके पेट पर बालों का एक गुच्छा देखा जो आंत में उलझा हुआ था. डॉक्टर ने जब इस बारे में बच्ची के पिता से पूछा तो पता चला कि वह बचपन में अपने बाल खाया करती थीं. हालांकि, बच्ची ने बाल खाना बंद कर दिया था.
तीन घंटे तक चला ऑपरेशन
बच्ची के पेट से बाल निकालने के लिए डॉ. शर्मा ने तीन घंटे तक बच्ची का ऑपरेशन किया और उसके पेट से आधा किलो बाल निकाले. सर्जरी के बाद बच्ची की हालत ठीक है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.