Mystery Burqa Woman: लखनऊ में बुर्का पहने नजर आई मिस्ट्री वुमन, क्या स्विगी की है डिलीवरी एजेंट?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 16, 2023, 01:13 PM IST

कौन है लखनऊ की गलियों में घूमने वाली ये मिस्ट्री वुमन, जान लीजिए 

Mystery Burqa Woman: लखनऊ की एक मिस्ट्री वुमन की तस्वीर वायरल हो रही है. महिला बुर्के में नजर आ रही है. उसकी पीठ पर स्विगी का बैग भी लदा हुआ है.

डीएनए हिंदी: लखनऊ की सड़कों पर स्विगी के डिलिवरी बैग के साथ बुर्का पहने एक महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कुछ लोग महिला को मिस्ट्री वुमेन बता रहे हैं तो कुछ लोग  कह रहे हैं कि ये स्विगी की डिलिवरी एजेंट है. तस्वीर की सच्चाई क्या है, इसे लेकर लोगों के मन में तमाम तरह के भ्रम है. यह तस्वीर दो दिनों से लगातार चर्चा में है. 

मिस्ट्री वुमेन को लेकर चर्चा का दौर तब शुरू हुआ जब किसी ने शहर के नदवा कॉलेज की ओर जाने वाली सड़क पर बुर्का पहने एक महिला की तस्वीर क्लिक की. महिला की पीठ पर स्विगी का बैग लदा था. किसी ने महिला की तस्वीर क्लिक की है. तस्वीर में लोग उसे देखते नजर आ रहे हैं.

जैसे ही यह तस्वीर इंटरनेट पर अपलोड हुई, अलग-अलग सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल होने लगी. कुछ लोग महिला के समर्पण को लेकर प्रशंसा कर रहे हैं. कुछ ने यह भी दावा किया कि तस्वीर नकली है और फोटोशॉप से इसे बनाया गया है. लोग खंगालते ही रह गए कि ये मिस्ट्री वुमेन कौन है लेकिन कोई अब तक जान नहीं पाया है. महिला सिर्फ पीछे से नजर आ रही थी. उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा था. 

कुत्तों की शादी में बाराती पूरा गांव, इक-दूजे के हुए टॉमी और जैली, देखें वीडियो

जान लीजिए कौन है मिस्ट्री वुमन

लोग महिला के बारे में सिर्फ अटकलें लगा रहे थे. सच्चाई किसी को नहीं पता है. महिला अपने परिवार के लिए कड़ी मेहनत करती है लेकिन आप जानते हैं वह महिला कौन है? महिला कोई डिलीवरी एजेंट नहीं है. उसका नाम रिजवाना है और पेशे से डोमेस्टिक हेल्पर है. वह डालीगंज इलाके के कई घरों में काम करती है.

रिजवाना है मिस्ट्री वुमेन का नाम, करती है ये काम

रिजवाना लोगों के घरों में काम करती हैं. वह हर घर से महीने में 1,500 रुपये कमाती हैं. शाम को वह कुछ दुकानों और स्टालों पर डिस्पोजेल चश्मा और कपड़े भी बेचती हैं. इससे हर पैकेट पर उन्हें 1 से 2 रुपये की कमाई हो जाती है. रिजवाना बताती हैं कि वह हर महीने 5,000 रुपये से 6,000 रुपये के बीच कमा लेती हैं. वह कहती हैं कि इससे उनके रोजमर्रा की जिंदगी चलती रहती है.

Tej Pratap Yadav: जब KGF स्टाइल में तेज प्रताप यादव ने हेलीकॉप्टर से मारी एंट्री, सेल्फी लेने के लिए मची भगदड़, देखें VIDEO

रिजवाना जनता नगरी कॉलोनी में रहती हैं. उनकी 4 बच्चे हैं. बड़ी बेटी की उम्र लुबना है, जिसकी उम्र 22 साल है. बुशरा 19 साल की हैं. नशरा की उम्र 7 साल है. उनका एक बेटा भी है जिका नाम मोम्मद यशी है. लुबना की शादी हो चुकी है. वह अपने परिवार का खर्च चलाती हैं. 10 बाई 10 के एक छोटे से कमरे में वह गुजारा कर रही हैं.

इसलिए स्विगी बैग के साथ नजर आईं रिजवाना

हिंदुस्तान टाइम्स ने जब रिजवाना से सवाल किया कि उन्होंने क्यों उन्होंने स्विगी का बैग लादा था तो उन्होंने जवाब दिया, 'डिस्पोजेबल ग्लास और कप रखने के लिए मुझे एक मजबूत बैग की जरूरत थी. इसलिए, मैंने इसे डालीगंज पुल पर बेचने वाले एक व्यक्ति से 50 रुपये में खरीद लिया था. तब से मैं अपना सामान इसी बैग में लेकर चल रही हूं. मैं स्विगी के लिए काम नहीं करती. मैं इस बैग में अपना सारा सामान लेकर काम के लिए बाजार जाती हूं. मैं हर दिन लगभग 20 से 25 किलोमीटर की दूरी तय करती हूं.'

तस्वीर वायरल हुई तो मदद के लिए सामने आए लोग

रिजवाना की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग अलग-अलग दावे करने लगे. एक दुकानदार ने उन्हें तस्वीर दिखाई और कहा कि आप तो वायरल हो गई हैं. पहले एक शख्स उनसे मिलने आया और बैंक डीटेल्स मांगे. फिर कुछ आर्थिक मदद की. अब कई लोग उनकी मदद कर रहे हैं.

सिंगल मदर हैं रिजवाना

रिजवाना सिंगल मदर हैं. वह अपने दम पर बच्चों की परवरिश कर रही हैं. 23 साल की शादी के बाद उनके पति ने अचानक उन्हें छोड़ दिया. वह रिक्शा चलाता था लेकिन जब रिक्शा चोरी हो गया तो वह भीख मांगने लगा. जब रिजवाना ने पहली बार काम पर जाना शुरू किया तो लोगों ने मजाक बनाया. शुरुआत में उन्हें दिक्कत होती थी लेकिन अब वह अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक ढंग से कर रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Mystery Burqa Woman Burqa woman swiggy Lucknow