कैब ड्राइवर ने राइड कैंसल करके कमा लिए 23 लाख रुपये, हैरान कर देगी ये ट्रिक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 07, 2023, 01:38 PM IST

Representative Image

Cab Driver News: एक कैब ड्राइवर ढेर सारी राइड कैंसल करके एक साल में 23 लाख रुपये कमा लिए. उसने इसकी ट्रिक भी बताई है कि आखिर ये कैसे किया.

डीएनए हिंदी: कैब कंपिनयों के ड्राइवर की ओर से राइड कैंसल कर देने से हर ग्राहक परेशान जरूर होता है. कई बार ड्राइवर लोकेशन की वजह से तो कई बार पेमेंट के तरीकों की वजह से ऐसा करते हैं. आमतौर पर यह माना जाता है कि कंपनी ऐसा करने वाले ड्राइवर पर जुर्माना भी लगाती है. अब एक ऐसा ड्राइवर सामने आया है जिसने जमकर राइड कैंसल की और इसके बावजूद उसने खूब पैसे कमाए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्राइवर ने खूब राइड कैंसल करने के बावजूद 23 लाख रुपये कमाए हैं.

इस ड्राइवर ने बताया है कि उसने सालभर में लगभग 30 प्रतिशत राइड कैंसल कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, यह ड्राइवर साउथ कैरोलिना का रहने वाला है और इसका नाम बिल है. इस ड्राइवर ने बताया है कि साल 2022 में उसने सिर्फ 10 पर्सेंट राइड एक्सेप्ट कीं और लगभग 1500 ट्रिप पर गाड़ी चलाई. ऐसे करने के बावजूद उसने 28 हजार डॉलर से ज्यादा यानी लगभग 23 लाख रुपये कमाए.

यह भी पढ़ें- TV पत्रकार सौम्या विश्वनाथन के हत्यारों की सजा पर फैसला आज, जानें क्या होगी सजा 

क्या था वह खास तरीका?
बताया गया है कि यह बुजुर्ग ड्राइवर 6 साल पहले रिटायर हुआ था. उसके बाद से इसने कैब ड्राइवर का काम शुरू किया. बिल की ट्रिक ये थी वह सिर्फ उस टाइम पर ही राइड लेते थे जब सर्ज प्राइसिंग बहुत ज्यादा होती थी. शुक्रवार और शनिवार को वह ज्यादातर समय एयरपोर्ट, बार, पब और रेस्तरां के आसपास रहते थे. ऐसा करने से वह उस जोन में रहते थे जहां डिमांड ज्यादा होने से सर्ज प्राइसिंग शुरू हो जाती थी.

यह भी पढ़ें- जातिगत जनगणना: कौन है बिहार की सबसे गरीब जाति? देखें आर्थिक आंकड़े

बिल ने बताया कि इस ट्रिक के चलते 20 मिनट की राइड के लिए 10 के बजाय कई बार 50 डॉलर तक मिल जाते थे. हालांकि, अब बिल का कहना है कि ड्राइवरों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है इसलिए वह उतनी कमाई नहीं कर पा रहे हैं. बिल कोशिश करते हैं कि अगर किसी सुनसान इलाके में जाएं तो जिस व्यक्ति को ले जा रहे हैं उसे वापस लेर भी लौटें जिससे दोनों तरफ की ट्रिप पूरी हो जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Viral News in Hindi Social Media News Cab Services