डीएनए हिंदी: जिपलाइनिंग काफी रोमांच और हिम्मत वाला एडवेंचर गेम होता है. इसमें केबल के सहारे किसी ऊंची जगह के एक सिरे से दूसरे सिरे तक जाना होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जो कि यूएई का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऊंट जिपलाइन के मजे ले रहा है. यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि आखिर इतना भारी-भरकम ऊंट केबल के सहारे लटककर कैसे जा सकता है. यह स्टंट हुआ भी है दुनिया की सबसे लंबी जिपलाइन पर. यह जिपलाइन 2.8 किलोमीटर लंबी है और इसमें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सफर किया जा सकता है.
ऊंट की जिपलाइन असल में टेक्नोलॉजी की मदद से की गई है. यानी कि असल में ऊंट को केबल के सहारे नहीं लटकाया गया है. इस बात से वे लोग निश्चिंत हो सकते हैं जिन्हें लग रहा था कि ऊंट के ज्यादती हुई है. यह पूरा वीडियो कम्यूटर जेनेरेटेड इमेज (CGI) के जरिए बनाया गया है. यानी जो ऊंट वीडियो में दिख रहा है कि वह एक एनिमेशन है और असली का ऊंट नहीं है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो वायरल, नागिन डांस जैसे स्टंट करने लगा लड़का
कैसे बना यह ऊंट?
हालांकि, वीडियो को इतना शानदार ढंग से बनाया गया है कि दूर से देखकर पहली नजर में लगता है कि कोई ऊंट ही इस जिपलाइन पर दौड़ रहा था. दूसरे एंगल से बनाए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंट ने सनग्लास और हेलमेट लगा रखे थे. दूसरे एंगल वाले वीडियो में करीब से देखने पर समझ में आता है कि यह ऊंट नहीं ऊंट का आर्टिफिशिल वर्जन है. वीडियो में ऊंट के पैरों को देखकर समझ आ जाता है कि यह ऊंट असली है.
यह भी पढ़ें- अंजू ने बताया, नसरुल्लाह के पाकिस्तानी होने के बारे में कैसा था पहला रिएक्शन
हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर काफी हैरानी भी जताई है. जिन लोगों को यही लगा कि वीडियो असली के ऊंट का है उन लोगों ने इसके लिए काफी भरा-बुला भी लिखा. जिन लोगों को समझ आ गया है कि CGI का कमाल है उनके रिएक्शन मजेदार थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.