डीएनए हिंदी: हादसे कब कहां दस्तक दे जाएं हमें कुछ पता नहीं होता. अब इस वायरल वीडियो को देखेंगे तो आपके मन में भी दहशत हो जाएगी. वीडियो में आप देखेंगे कि एक गाड़ी सड़क पर चल रही होती है कि अचानक वह डिस्बैलेंस होने लगती है. चलते-चलते उसमें अचानक चिंगारियां निकलने लगती हैं. आप देखेंगे कि कार के अगल टायर से पूरी चिंगारियां छूट रही थीं. यह तो गाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ थी कि उसने किसी तरह गाड़ी को साइड लगाया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
13 सेकेंड के इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. कि आखिर बारिश से भीगी सड़क पर गाड़ी इतनी गर्म कैसे हुई कि टायर के नीचे से चिंगारियां निकल गईं. वीडियो देखकर लोगों को जीटीए कार रेसिंग गेम की याद आ रही है. वैसे वाकई यह वीडियो किसी वीडियो गेम की तरह लग रहा है. इस तरह के सीन ज्यादातर वहीं देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: डेली यूज होने वाली इन 5 चीजों का पूरा नाम जानते हैं? बताइए क्या है SIM की फुलफॉर्म?
लोग इस वीडियो को देखकर ड्राइवर के लिए परेशान हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो इसे गेम से कंपेयर कर रहे हैं. सुमित ने लिखा, जब जीटीए में पुलिसवाले प्लेयर की गाड़ी के टायर पर गोली मारते हैं तो ऐसी ही चिंगारियां छूटती हैं.
यह भी पढ़ें: Road Accident: एक के बाद एक गाड़ियों को रौंदता चला गया बेकाबू ट्रक, सड़क हादसे का वीडियो उड़ा देगा रातों की नींद!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.