बेकाबू होकर झरने में गिरी कार, पिता-बेटी की लोगों ने ऐसे बचाई जान, देखें Video

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 08, 2023, 04:04 PM IST

Viral Video Indore

Viral Video: इंदौर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर हुई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लाल रंग की कार झरने में गिरती दिखाई दे रही है.

डीएनए हिंदी: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रविवार शाम एक कार बेकाबू होकर झरने के कुंड में गिर गई. हादसे के दौरान मौके पर मौजूद 26 वर्षीय युवक ने बहादुरी दिखाते हुए झरने में छलांग लगा दी. इसके साथ आसपास के कई और लोग भी झरने में कूद गए. बेटी और पिता को झरने से बाहर निकाल लिया गया. दोनों को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पिता-बेटी का इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना इंदौर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर सिमरोल में हुई. यहां बिजलपुर के रहने वाले टूल्स व्यापारी तैयब अली, पत्नी जेहरा और 12 साल की बेटी जौनक के साथ घूमने पहुंचे थे. तैयब ने कार झरने के किनारे खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाकर पत्नी और बेटी के साथ नीचे उतर गए. इस बीच उनकी बेटी कार में बैठ गई और अचानक कार झरने में जा गिरी. 

झरने में गिरी कार 

कार के झरने में गिरते ही आसपास के लोग तेजी से चीखने लगे,  वहीं, लड़की का पिता भी झरने में कूद गया. वह भी बेटी के साथ डूबने लगा. पिता-बेटी को डूबता देख वहां खड़ा एक युवक भी झरने में कूद गया. पिता और बेटी की  जान बचाने वाले लड़के सुमित मैथ्यू ने कहा कि मैंने देखा कि एक कार अचानक पीछे लुढ़क कर झरने के कुंड में गिर रही है. कार में 13 साल की एक लड़की भी थी, जिसे बाहर निकालने के लिए उसके पिता पुरजोर प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह कार रोक नहीं सके.

ऐसे बची पिता-बेटी की जान 

सुमित मैथ्यू ने इस घटना को लेकर कहा कि अपनी आंखों के सामने हादसा होते देखकर वह एक-दो सेकंड तक खुद सदमे में थे लेकिन उन्होंने आखिरकार झरने में छलांग लगाने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि मुझे बेहद अच्छा लग रहा है कि हम हादसे में पिता-पुत्री की जान बचा सके. उन्होंने बताया कि इस दौरान आसपास के लोगों ने भी उनकी मदद की. इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने कहा कि हादसा कार चालक की कथित लापरवाही से हुआ. कार को झरने के पास बने कुंड के बेहद नजदीक खड़ा किया गया था, जो सरासर लापरवाही भरा काम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.