अब छोड़ दीजिए पेट्रोल-डीजल के दाम की चिंता, पानी से मस्त चलाइए ये कार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 03, 2022, 05:43 PM IST

इस कार को बनाने में मोहम्मद रईस मकरानी को 18 महीने लगे. उन्होंने दिन-रात मेहनत कर एक ऐसा इंजन बनाया, जो पानी से भी चल सकता है.

डीएनए हिंदी: अगर आप भी पेट्रोल, डीजल और अब सीएनजी के बढ़ते दामों से परेशान हैं तो अब यह मसला सुलझ जाएगा. मध्यप्रदेश के मोहम्मद रईस मकरानी ने एक कार बनाई है जो पानी से चलती है. सुनने में अजीब लगने वाली यह बात बिल्कुल सच है. मोहम्मद रईस मकरानी ने 2012 में अपनी गाड़ी के इंजन को पानी से चलने के मुताबिक डिजाइन कर दिया कि वो पानी से चल सकें.

मोहम्मद रईस मकरानी बिना किसी ट्रेनिंग के पिछले 30 सालों से ज्यादा टाइम से अपने फैमिली गैरेज में काम कर रहे हैं. 2007 से वह अपने इस काम जुटे हुए थे और 2012 तक उन्होंने ऐसा इंजन तैयार कर लिया जो कैल्शियम कार्बाइट और पानी के मिलने से निकलने वाली गैस से चलता है. इस तरीके से इंजन को स्टार्ट करने मे उन्हें 18 महीनों से ज्यादा का टाइम लग गया लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई.

यह भी पढ़ें: Petrol Pump पर जलाई सिगरेट, हो गया धमाका, हादसे का वीडियो वायरल  

अपनी इस कार को बनाने मे उन्होंने 7 लाख से ज्यादा रुपये लगा दिए. उन्हें दुबई व चीन से भी ऑफर आए लेकिन मेक इन इंडिया से प्रेरित मोहम्मद रईस मकरानी ने सभी ऑफर ठुकरा दिए. मोहम्मद रईस मकरानी इतने पर ही नहीं रुके. इसके बाद उन्होंने फोन के अलग-अलग बटन से कार की अलग-अलग प्रोसेस को जोड़ दिया जिसके बाद वह कार को फोन के बटन से स्टार्ट, बंद और आगे पीछे कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Veg Ya Nonveg: हरे पत्ते खाती है, हरे अंडे देती है मुर्गी, इसे क्या कहेंगे आप ?

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content