डीएनए हिंदी: सड़क पर चलने वालों की सुरक्षा और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर बनाए जाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश का एक स्पीड ब्रेकर तो रास्ते का ऐसा रोड़ा बना कि उसने गाड़ी को रोका नहीं बल्कि फंसा ही लिया.
Speed Breaker पर फंसी गाड़ी की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. पूरी घटना शेयर करते हुए कार के मालिक अभिषेक शर्मा ने लिखा कि उन्होंने काफी देर तक गाड़ी को स्पीड ब्रेकर से निकालने की कोशिश की. वह स्पीड देते रहे लेकिन गाड़ी ऐसी फंसी कि हिलने का नाम नहीं ले रही थी. घंटों की मशक्कत के बाद जब कोई हल नहीं निकला तो अभिषेक को यह गाड़ी टो करवानी पड़ी.
यह भी पढ़ें: OMG! ऐन मौके पर खो गया शादी का जोड़ा, इस जुगाड़ से हुई शादी
अभिषेक ने लिखा, इस स्पीड ब्रेकर के Engineer को सलाम. कई बार गाड़ियां इस पर फंस जाती हैं लेकिन प्रशासन चुप है. इस पर कोई कर्रवाई नहीं की जा रही है. अभिषेक के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, स्पीडब्रेकर कैसे बनाए जाएं ? तस्वीर सिर्फ हास्य के लिए नहीं, बल्कि देश में उच्च स्तर पर बैठे जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान के लिए है जिसने भी इसे बनाया, ठेकेदार-इंजीनियर से नुकसान की भरपाई होना चाहिए .
बता दें कि किया सेल्टॉस की ग्राउंड क्लियरेंस 190 mm है. इसका मतलब है कि यह इतनी नीची नहीं है कि सड़क के स्पीड ब्रेकर पर अटक जाए लेकिन जो हुआ वह हैरान करने वाला है.
यह भी पढ़ें: Cute Video: शेर को छोटे से बच्चे ने की दहाड़ने की कोशिश, वीडियो देखकर आ जाएगा प्यार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.