मरे हुए कुत्ते की याद में उसकी खाल से बनाया कालीन, वीडियो देख उड़ गए लोगों के होश

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 03, 2022, 06:44 PM IST

Dog rugs

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया का एक परिवार अपने मृत पालतू कुत्ते की याद में उसकी खाल से कालीन बनाई है.

डीएनए हिंदी: पालतू जानवरों और उनके मालिकों के बीच का बंधन वास्तव में अनमोल है. लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार के अपने मृत पालतू कुत्ते की याद को संजो कर रखने के लिए जो कमद उठाया है उसे देखने के बाद इंटरनेट पर लोग स्तब्ध और निराश हो गए. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं.

Chimera Taxidermy की तरफ से इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए क्लिप एक गलीचे को दिखाया गया है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है तो कुत्ते के सिर और पंजे दिखाई देते हैं. ऐसा लगता है कि कुत्ता जिंदा है लेकिन यह मरे हुए कुत्ते की खाल रहती है.

ये भी पढ़ें - कुत्ते ने दिया बकरी के बच्चे को जन्म! नजारा देख हैरत में हैं लोग

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @chimerataxidermy

क्लिप को 29 हजास से अधिक बार देखा जा चुका है. हालांकि, नेटिज़न्स इस वीडियो को देख कर काफी हैरान थे. जबकि टैक्सिडर्मि की इस प्रक्रिया में एक प्राणी को उसके मूल रूप में बचाए रखने की मंशा शामिल थी. लोगों को अपने पालतू जानवरों के साथ ऐसा करते देखना काफी असामान्य है.

ये भी पढ़ें - Viral Video: नारियल तोड़ने की ये टेक्नीक है बेजोड़, पहले सीखिए...फिर कहिएगा थैंक्यू

कुछ लोग इस कॉन्सेप्ट से बेहद निराश थे, दूसरों ने इसे सबसे भयानक चीजों में से एक करार दिया जो एक व्यक्ति अपने पालतू जानवरों के साथ कर सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "पूरी तरह से घृणित," दूसरे ने इस पोस्ट के कमेंट में लिखा, "उन्हें उसकी आत्मा को शांति देनी चाहिए थी."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.