Live News के दौरान बिल्ली ने जड़ दिया पैनलिस्ट को थप्पड़, Video देख जमकर ठहाके लगा रहे लोग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 01, 2022, 06:20 AM IST

लाइव शो के दौरान न्यूज एंकर हुसैन से खेल से जुड़ी बातें कर रहीं थी. इस बीच उनके पीछे से एक बिल्ली आई और हुसैन की पीठ पर चढ़कर बैठ गई. हुसैन को इसका असहास जरूर हो रहा था लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि शायद थोड़ा बहुत खेलने के बाद बिल्ली वापस चली जाएगी.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने कमाल होते हैं जिन्हें देख किसी का भी दिन बन जाए. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इतना मजेदार है कि उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो एक न्यूज चैनल पर चल रहे लाइव शो का है. चैनल पर लाइव शो चल रहा होता और तभी कैमरे में कुछ ऐसा भी कैद हो जाता है जिसे देखने के बाद अब लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं. 

क्या है पूरा मामला?
यह वीडियो तुर्की से सामने आया है. यहां हुसैन ओजकोक नाम के एक पत्रकार न्यूज चैनल पर लाइव बैठे हुए थे. हुसैन लाइव के दौरान अपने घर पर थे और वहीं से एक एंकर के सवालों का जवाब दे रहे थे. एंकर ओर हुसैन के बीच बातचीत जारी थी, तभी वहां कुछ ऐसा हो गया कि खुद ओजकोक भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाए.

यहां देखें वीडियो-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NowThis (@nowthisnews)

यह भी पढ़ें: Swimming Pool में नहाते हुए आया मिर्गी का दौरा, 10 साल के बच्चे ने यूं बचाई मां की जान  

आप देख सकते हैं कि लाइव शो के दौरान न्यूज एंकर हुसैन से खेल से जुड़ी बातें कर रहीं थी. इस बीच उनके पीछे से एक बिल्ली आई और हुसैन की पीठ पर चढ़कर बैठ गई. हुसैन को इसका असहास जरूर हो रहा था लेकिन उन्होंने सोचा होगा कि शायद थोड़ा बहुत खेलने के बाद बिल्ली वापस चली जाएगी. हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ, उल्टा बिल्ली ने हुसैन को लाइव के दौरान ही थप्पड़ जड़ दिया. 

वहीं, इस घटना का यह वीडियो अब खूब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो को देखने के बाद जमकर ठहाके लगा रहा हैं. वीडियो @nowthisnews नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जिसे अबतक लाखों बार देखा जा चुका है. साथ ही 56 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- Viral Video: ऑटो की छत पर सवार थे स्कूली बच्चे, लापरवाही की हदें पार


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.