डीएनए हिंदी: राजस्थान के नागौर जिले से आई एक घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. यहां पर एक सीलिंग फैन गिर गया. जिससे युवक की गर्दन कट गई. एक दिन पहले ही युवक का निकाह हुआ था. गर्दन कटने के बाद जल्द ही उसे अस्पताल ले जाया. जहां डॉक्टरों ने 26 टांके लगाए जिससे उसकी जान बच गई.
मकराना मोहल्ले के रहने वाले इकराम मार्बल व्यापारी हैं. 1 दिन पहले ही उनका निकाह जन्नत के साथ हुआ था. निकाह के बाद जन्नत मायके चली गई थीं. ऐसे में इकराम अकेले ही था. वह कमरे में सोने के लिए चला गया था. इस बीच परिवार वालों को अचानक से इकराम के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आने लगी. जब घरवाले इकराम के पास पहुंचे तो वहां की हालत देखकर सभी डर गए.
यह भी पढ़ें- अब अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, 'CM बनने के लिए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को धोखा दिया'
पंखा गिरने से कटी इकराम की गर्दन
इकराम के चिल्लाने पर कमरे में पहुंचे परिवार वालों ने देखा कि वह खून से लथपथ है. उसकी गर्दन से लगातार खून बह रहा था और पलंग पर ही सीलिंग फैन पड़ा हुआ था. ऐसे में घरवालों को समझ में आया कि इकराम पर चलता हुआ सीलिंग फैन गिर गया है. जिसकी वजह से उसकी गर्दन कट गई है. गर्दन के साथ ही इकराम के हाथ पर भी गहरी चोट लगी थी.
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के CM स्टालिन का दावा, 'समय से पहले लोकसभा चुनाव कराएगी बीजेपी'
आनन-फानन में इकराम को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
इकराम को जल्द ही परिजन अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां मौजूद डॉक्टरों ने इकराम का इलाज शुरू कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि इकराम के गले में दो खून की नसें कट गईं थी, जिसकी वजह से खून निकल रहा था. डॉक्टरों की टीम ने जल्द ही ऑपरेशन किया और डैमेज नसों को जोड़ दिया. डॉक्टरों ने कहा कि उसके गले में 26 टांके लगाए गए हैं और अब वह खतरे से बाहर हैं. वहीं, मामले की जानकारी होने पर पुलिस भी वहां पहुंच गई थी. पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.