डीएनए हिंदी: झारखंड में गढ़वा जिले के मझिआंव गांव में शादी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर चाचा और भतीजी की आंखें चार हुई तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली. प्रेमी जोड़े की शादी से नाराज गांववालों ने दोनों को गांव में ही घुसने नहीं दिया. वहीं, लड़की पक्ष के लोग भी इस शादी से खुश नहीं हैं. मामला बढ़ने के बाद पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है.
रिश्ते में भतीजी लगने वाली लड़की से चाचा को प्यार हो गया. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा दो एक साथ जीने मरने की कसमें खा ली. जिसके बाद दोनों घर से भाग गए. प्रेमी जोड़े ने कोर्ट में नोटरी के माध्यम से और गांव में ही स्थित एक मंदिर में जाकर शादी कर ली. शादी के बाद जब दोनों गांव लौटे तो हंगामा खड़ा हो गया. लड़की पक्ष के साथ गांव वालों को भी यह शादी रास नहीं आई.
यह भी पढ़ें- घर के बाहर लगा रखा था स्वास्तिक, सऊदी अरब की पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
लड़के के परिवार ने स्वीकार कर ली है शादी
लड़के के पिता रामप्रवेश पासवान और उसकी मां रामदुलारी देवी ने लड़की को अपनी बहू स्वीकार कर लिया है लेकिन लड़की पक्ष इस शादी को मानने को तैयार नहीं है. लड़की के घरवाले चाहते हैं कि यह शादी खत्म हो जाए. वहीं, शादी कर घर लौटे प्रेमी जोड़ों को ग्रामीणों ने गांव में अंदर नहीं आने दिया. शादी का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें ऐसी शादी स्वीकार नहीं है.
यह भी पढ़ें- चलती स्कूटी पर नहाने का वीडियो देख कपल पर भड़के लोग, बोले 'ये नॉनसेंस नहीं रोका तो ट्रैफिक का बेड़ागर्क हो जाएगा'
5 साल से चल रहा था प्रेम - प्रसंग
लड़के ने बताया कि लड़की रिश्ते में उसकी भतीजी लगती है. वह एक-दूसरे से पिछले 5 सालों से संपर्क में हैं. 16 मई को दोनों घर से भाग गए. जिसके बाद उन्होंने 17 मई 2023 को न्यायालय में जाकर शादी कर ली.
पुलिस के पास पहुंचा मामला
लड़की पक्ष और ग्रामीणों के विरोध के बाद लड़के के परिवार वाले और लड़का-लड़की थाने पहुंच गए. लड़के वालों ने आरोप लगाया है कि लड़की पक्ष के लोग हमारे परिवार और रिश्तेदारों को धमका रहे हैं. इस बात से परिवार बेहद डरा हुआ है. पुलिस अब इस मामले को सुलझाने में लगी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.