डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ में जांजगीर जिले के पामगढ़ में स्थित शराब की दुकान से खरीदी गई देसी शराब की बोतल में एक जहरीला सांप मिला है. सांप को देखते ही बोतल खरीदने वाला हड़बड़ा गया और उसे वहीं सुरक्षित रख दिया. दारू की बोतल में जहरीला सांप मिलने की खबर आग की तरह फैल गई. इसे देखने के लिए दुकान में भारी भीड़ जमा हो गई. खबर से इलाके के शराबियों में हड़कंप मच गया.
दरअसल सोनसरी निवासी वीरेन्द्र दास अपने साथी के साथ पामगढ़ के शराब दुकान पहुंचा. उसने देशी शराब खरीदी और पीने के लिए पास ही में बैठ गया. उसने जैसे ही शराब की बोतल खोलने के लिए उठाई उसे उसमे एक मरा हुआ सांप तैरता दिखा. सांप तैरता देख वह हड़बड़ा गया. उसने तुरंत अपने साथी को बताया दोनों बोतल में सांप देख हैरान थे. यह वहां बैठे शराबियों तक पहुंच गई और देखते ही देखते उस सांप के चक्कर में अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई. वहां मौजूद हर शराबी के मन में यही डर था कि कहीं उनकी बोतल में तो कुछ ऐसा नहीं जिस पर उनकी नजर ना पड़ी हो. बोतल सील बंद थी इसलिए लोग ज्यागा घबराए हुए थे. सीलबंद में आखिर सांप कैसे घुस गया यह चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें: सड़क पर जन्मदिन मनाना पड़ा भारी, पुलिस ने बर्थडे बॉय से करवाई सफाई
पामगढ़ की देशी शराब की दुकान के सेल्समैन शिव दयाल बर्मन ने बताया कि शराब कार्टन में भर कर आता है जिसे हम बांटते हैं. शराब वेयर हॉउस से आती है और उस बोतल में 14 अक्टूबर 2022 की सील लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: देर रात पहुंचा गर्लफ्रेंड के घर, पिताजी ने भेजा जेल फिर आया ऐसा ट्विस्ट कि थाने में हुई शादी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.