Video: छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री का शराब और खराब सड़कों पर बेतुका बयान, बोले-दारू मेल कराती है, अच्छी सड़क पर हादसे होते हैं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 02, 2022, 01:07 PM IST

खराब सड़कों के मुद्दे पर मंत्री ने कहा, 'जहां सड़कें खराब होती हैं वहां हादसे कम होते हैं, लोगों की मौत कम होती है अम्बिकापुर प्रतापपुर की सड़क को ही देख लीजिए. वो सड़क कितनी अच्छी बनी है लेकिन वहां पर हर रोज सड़क दुर्घटना हो रही हैं.'

डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मंत्री खराब सकड़ों के फायदे बताते नजर आ रहे हैं.  इसके अवाला 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत एक कार्यक्रम में पहुंते ये मंत्री शराब को लेकर भी बेतुका बयान देते नजर आए.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, वाड्रफनगर में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम था. इसमें शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह भी पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर पहुंचकर उन्होंने कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता का जिक्र करते हुए कहा, 'मंदिर-मस्जिद झगड़ा कराते, मधुशाला एक कराती है लेकिन आत्मनियंत्रण होना चाहिए. हम भी चुनाव-सुनाव में उपयोग कर लेते हैं.' 

मंत्री जी यहीं नहीं रुके, इसके बाद अपने बयान में उन्होंने आगे कहा, 'मैं एक मीटिंग में गया था. वहां एक पक्ष दारू के फायदे बता रहा था तो दूसरा उसके विरोध में था. दारू के क्या फायदे होते हैं, ये मेल कराती है. दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो डाइल्यूशन होना चाहिए. जितना डाइल्यूशन हो सकता है, उतना हो. उसके बाद ड्यूरेशन होना चाहिए. ये नहीं कि एक बार में ही गट-गट कर मार दिए'.

 

 

अब मंत्री के मुंह से इस तरह की बातें सुनने के बाद वहां मौजूद लोग भी ये समझ नहीं पाए कि ये 'नशा मुक्ति अभियान' में आए हैं या शराब के फायदे बताने. 

यह भी पढ़ें- Temjen Imna ने शेयर की खाने की फोटो, लोगों ने पूछा- इतने में हो पाएगा? जवाब देख खूब ठहाके लगाएंगे आप  

खैर, कार्यक्रम खत्म हुआ. इस बीच जब पत्रकारों ने उनसे अंबिकापुर-वाराणसी रोड की जर्जर हालत को लेकर सवाल-जवाब किए तो यहां भी वे अलग राग जपते नजर आए. खराब सड़कों के मुद्दे पर उन्होंने कहा, 'जहां सड़कें खराब होती हैं वहां हादसे कम होते हैं, लोगों की मौत कम होती है अम्बिकापुर प्रतापपुर की सड़क को ही देख लीजिए. वो सड़क कितनी अच्छी बनी है लेकिन वहां पर हर रोज सड़क दुर्घटना हो रही हैं.'

 

 

फिलहाल मंत्री जी के इन बेतुके बयानों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉ. प्रेम साय सिंह की बाते सुनने के बाद जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं, कई उनका मजाक बनाते भी नजर आए.

यह भी पढ़ें- लाल बाग के राजा के पंडाल में एक दिन में आया इतना चढ़ावा कि गिनने के लिए बुलाने पड़े बैंककर्मी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

viral news Viral video Hindi News latest news twitter