Crime News In India : ठगों ने तो आज कल हद कर दी है.अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखने का शौक है, तो आपने 'फिर हेरा फेरी' फिल्म जरूर देखी होगी. इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, और परेश रावल ने एक बैंक में पैसे जमा करने का फैसला किया था, जो उन्हें रिटर्न में डबल लौटाने का वादा किया गया था. बाद में उन्हें पता चला कि वह बैंक असली नहीं थी और उनके सारे पैसे डूब गए. हाल ही में छत्तीसगढ़ से भी एक मामला सामने आया है, जहां कुछ ठगों ने एसबीआई की फर्जी ब्रांच खोलकर स्थानीय लोगों से लाखों रुपए लिए और उन्हें नौकरी देने का झांसा दिया.
झांसा देकर पूरी तरह से एक बैंक ही खड़े कर दिये
छत्तीसगढ़ के मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव में हाल ही में एक फर्जी बैंक शाखा के खोलने की घटना हुई. जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि यहां किसी भी गांववाले के पैसे जमा नहीं की जाती थी. बेरोजगार युवकों को एसबीआई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पूरी तरह से एक बैंक खड़े कर दिये. पैसे कमाने के लिए लोग कभी-कभी ऐसे अपराध कर देते हैं कि सुनकर हैरानी होती है. छत्तीसगढ़ जहां ठगी के उद्देश्य से एक नकली बैंक शाखा खोली गई. जब पुलिस को ये सूचना दी गई की छपोरा गांव में एक नयी एसबीआई की ब्रांच खुली है. जिसके बाद पुलिस महकमे को शक होता है और पूरी प्रशाशन के साथ वहां जाती है.
यह भी पढ़ें : Viral News In Hindi: 'मेरा पति रोज नहीं नहाता' महिला ने शादी के 40 दिन बाद मांगा तलाक, पति बोला- गंगाजल तो छिड़क लेता हूं
पूरे मामले की जांच में सामने आया कि फर्जी बैंक के कर्मचारियों को नकली नियुक्ति पत्र सौंपे गए थे और उन्हें ट्रेनिंग के नाम पर वहां रखा गया था. जब पुलिस ने छापा मारा, तो संदिग्ध बैंक मैनेजर भाग निकला. हालांकि, जांच के दौरान बैंक से जुड़े किसी भी कागजात का पता नहीं चला. पुलिस ने कंप्यूटर और हार्ड डिस्क को जब्त कर लिया है. बहरहाल, इस मामले में अभी तक ये पुष्टि नहीं हो पाया है कि कुल कितने लोगों को ठगों ने पैसे लेकर ठग लिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.