Video: पत्रकार बन बच्चे ने खोली सरकारी स्कूल की पोल, लोग बोले-अब यही करना पड़ेगा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 02, 2022, 08:50 AM IST

किसी पत्रकार की ही तरह बच्चा स्कूल में बने शौचालय को दिखाते हुए कहता है, 'सरकार क्या कर रही है? देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और स्कूल में शौचालय के नाम पर ये है. कैमरामैन जरा दिखाइए. क्या इसे शौचालय कहते हैं?

डीएनए हिंदी: हमारे देश में सरकारी स्कूलों के क्या हालात हैं, यह बात किसी से नहीं छिपी है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ जिसमें सरकारी स्कूल की एक टीचर भरी क्लास के अंदर सोती नजर आईं. इतना ही नहीं, नींद लेते समय टीचर को गर्मी न लगे, इसके लिए उन्होंने एक छात्रा को पंखा करने के लिए भी खड़ा किया हुआ था. इसके अलावा हाल ही में हमने आपके साथ एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सरकारी स्कूल की ही एक और टीचर छात्रों को पढ़ाने की बयाज उनसे अपने हाथ की मसाज करवाती नजर आ रही थी. हालांकि, मामले के सामने आने के बाद शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया.

अब इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लचर शिक्षा व्यवस्था से तंग आकर पत्रकार की भूमिका में आए एक मासूम बच्चे को दिखाया गया है. वीडियो में बच्चा चौपट शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते नजर आ रहा है. अपने हाथ में लकड़ी को माइक बनाए वह कहता है, 'अब मैं गांव पहुंचा हूं तो आपको उत्क्रमित प्रा. वि. भिाखयाचक के हालात दिखा देता हूं. ई स्कूल है? खाली हाजिरी के लिए आता है स्कूल में. यहां एक भी बच्चा नहीं है.'

यह भी पढ़ें- TMC सांसद ने सदन में खाया कच्चा बैंगन, वजह जान रह जाएंगे हैरान 

बच्चा आपने साथ खड़े कुछ अन्य बच्चों से भी सवाल करता है. वह पूछता है, 'क्यों आप इस स्कूल में पढ़ने नहीं आते हो?' इसपर उसे जवाब मिलता है, 'हम आते हैं तो कोई पढ़ाता नही है. पानी के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है.' इसके बाद किसी पत्रकार की ही तरह बच्चा स्कूल में बने शौचालय को दिखाते हुए कहता है, 'सरकार क्या कर रही है? देश में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और स्कूल में शौचालय के नाम पर ये है. कैमरामैन जरा दिखाइए. क्या इसे शौचालय कहते हैं? फिर सरकार से पूछता है- न शौचालय है, न पानी पीने की व्यवस्था है. क्या ऐसे होते हैं स्कूल?'

यह भी पढ़ें: दिव्यांग कांवड़िये को कंधे पर उठाकर करवाए भोले बाबा के दर्शन, लोग बोले - ये है असली भक्ति

यहां देखें वीडियो-

आप देख सकते हैं कि कैसे महज 3 मिनट के इस वीडियो में बच्चे ने सरकारी स्कूल की व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. वीडियो को फेसबुक पर पंडित विवेक मुस्कान नाम के एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है जिसे अबतक 73K से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. स्कूल झारखंड के गोड्डा का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ लोग बच्चे की जमकर तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ स्कूल की हालत देख देश के भविष्य पर सवाल भी उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- घरवालों के पास नहीं था एक पैसा, रुका पड़ा था अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे की मदद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

 

Viral video viral news Trending Video jharkhand Jharkhand News Government School