World Cup में एक गोल मारते ही तय हो गई इस खिलाड़ी की शादी, बीच स्टेडियम घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 09, 2022, 01:06 PM IST

Women's Hockey World Cup: ग्रुप-ए के आखिरी लीग मैच में चिली को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. जहां एक तरफ नीदरलैंड्स की ओर से वॉल्टन, जानसेन और डी गोएडे ने एक-एक गोल दागा तो वहीं, चिली के लिए इकलौता गोल फ्रांसिस्का टाला (Francisca Tala) ने किया.

डीएनए हिंदी: महिला हॉकी वर्ल्ड कप (Women's Hockey World Cup) का लीग राउंड खत्म हो चुका है. इसके साथ ही क्वार्टरफाइनल में जाने वाली पहली चार टीमें भी तय हो गई हैं. बुधवार को हुए मैच के दौरान चिल्ली को हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम जश्न मनाती हुई नजर आई. इस जश्न के पीछे की वजह खास थी. चीली और नीदरलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में एक बेहद रोमांटिक सीन भी देखने को मिला. 

दरअसल, ग्रुप-ए के आखिरी लीग मैच में चिली को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा. जहां एक तरफ नीदरलैंड्स की ओर से वॉल्टन, जानसेन और डी गोएडे ने एक-एक गोल दागा तो वहीं, चिली के लिए इकलौता गोल फ्रांसिस्का टाला (Francisca Tala) ने किया. टीम मैच हार चुकी थी लेकिन इसके बाद भी उनके चेहरे पर एक अलग तरह की खुशी नजर आ रही थी.

यह भी पढ़ें- Bihar: अकाउंट में थे 970 रुपये और 'दानवीर' बन प्रोफेसर ने लौटा दी 23 लाख सैलरी, जांच शुरू

वहीं, जब फ्रांसिस्का से उनकी इस खुशी की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आज के मैच पर उनकी जिंदगी का सबसे अहम फैसला टिका था. फ्रांसिस्का ने कहा, 'मैंने अपनी दोस्तों के साथ शर्त लगाई थी कि अगर आज मैं नीदरलैंड के खिलाफ गोल करने में कामयाब रही तो मैं अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर लूंगी.' यानी शर्त के मुताबिक फ्रांसिस्का को अब शादी की तैयारी कर लेनी चाहिए.

इधर, मैच खत्म होने के बाद फ्रांसिस्का के बॉयफ्रेंड ने भी स्टेडियम में छलांग लगा दी. इसके बाद फ्रांसिस्का ने घुटनों पर बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है. फ्रांसिस्का का कहना है कि यह पल उनके लिए एक सपने जैसा है. उन्होंने कहा, 'आज का दिन मेरे हॉकी के करियर का सबसे खास दिन है.'

यह भी पढ़ें- Viral हो रही है ब्रिटेन में पीएम पद के दावेदार ऋषि सुनक की पत्नी की PHOTO, जानें क्या है इसका पूरा सच?

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Women's Hockey World Cup hockey World Cup viral news Viral video Francisca Tala