छोटी बहन को गणित बढ़ाते हुए रोने लगा लड़का, मजेदार वीडियो हो रहा है वायरल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 29, 2022, 04:39 PM IST

viral video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चा अपनी बहन को गणित पढ़ा रहा है. तभी वह अचानक रोने लगता है.

डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिनों कई ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो यूजर्स को उनके स्कूल के दिनों की याद दिला रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उन दिनों को याद कर रहे हैं जब वे अपने मैथ के होमवर्क के साथ जूझा करते थे. चीन का एक लड़का अपनी छोटी बहन की मैथ पढ़ाने में मदद करते हुए हताशा होकर फूट-फूट कर रोने लगता. इस क्लिप को अब तक 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.2 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर मस्ट शेयर न्यूज की तरफ से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "दुख की बात है." क्लिप में, एक चीनी लड़के को अपनी छोटी बहन को मैथ पढ़ाते हुए रोते हुए देखा जा सकता है. बहन मेज पर अपनी नोटबुक में लिख रही है. वीडियो में आवाज सुनाई दे रही है, "तस्वीर में तीन समकोण हैं". भाई छोटी बच्ची को गणित के सवाल को समझने की कोशिश करते हुए रोते हुए भी देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - ऋषि सुनक ने विजय मामा को दिया लंदन आने का न्योता, वीडियो देख यूजर्स हुए हैरान

यहां देखें वीडियो

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by MustShareNews (@mustsharenews)

ये भी पढ़ें - मेहमानों के पेशाब करने से परेशान हो गए लोग, शादियों पर ही लगा दिया बैन!

कई यूजर्स ने इस वीडियो को देख अपने भाई-बहनों या दोस्तों को भी टैग किया जिन्होंने उन्हें गणित सीखने में मदद की. एक यूजर ने लिखा, "मैथ वास्तव में सभी को रुलाता है,"  एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "कोई भी मुझे सिखाने की कोशिश कर रहा है तो I am sorry."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Viral News in Hindi viral content