डीएनए हिंदी: चीन में हो रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश लोगों पर कहर बरपाया है. बारिश की वजह से चीन में कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग बेघर हो गए हैं. राजधानी बिंजिंग और उसके आसपास इलाकों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गाड़ी अचानक सड़क के गड्ढे में समा जाती है. वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
चीन के पूर्वोत्तर हिस्से में हो रही बारिश की वजह से हालत बिगड़ती जा रही है. लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं. बारिश की वजह से हाईवे की सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और कई जगह यातायात रोक दिया गया है. इसी तरह एक सड़क पर जा रही कार अचानक से गड्ढे में गिर जाती है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- सांसदों को कैसे मिलता है सरकारी बंगला? जानिए क्या हैं नियम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं कि एक सफेद रंग की कार सड़क पर जा रही है. इस बीच अचानक से टूटे हुए सड़क के गड्ढे में घुस जाती है. हालांकि वीडियो में या साफ नहीं हो पाया है कि कार चला रहे व्यक्ति की जान बची या फिर वह कभी बाहर नहीं आ पाया लेकिन वीडियो देखकर आप हालात का अंदाजा जरूर लगा सकते हैं. इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने चीन की हालात पर चिंता जताई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.