डीएनए हिंदी: जब कभी आप किसी से लंबे समय बाद मिलते हैं तो आप हाथ मिलाकर सामने वाले शख्स का स्वागत करते हैं. वहीं, अगर कोई आपके दिल के बेहद करीब है तो आप उसे गले से भी लगा लेते हैं. हालांकि, ऑफिस जैसी जगहों पर लोगों को कुछ मर्यादाओं का पालन करना पड़ता है जिसके चलते लोग ऐसा कुछ करने से बचते हैं. हमारे पड़ोसी देश चीन से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपने साथ काम करने वाली एक महिला को गले लगाया तो महिला ने शख्स के खिलाफ केस दर्ज करा दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि जरूर शख्स ने महिला के साथ कोई अश्लील हरकत की होगी या महिला ने ऑफिस के नियमों के चलते ऐसा किया होगा तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. इन सब से अलग महिला ने अपनी शिकायत में जो वजह बताई, उसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.
क्या है पूरा मामला?
ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के यूयैंग शहर (Yueyang city) में काम करने वाली एक महिला ने अपने सहकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वे एक सहयोगी से बात कर रही थी इस बीच एक पुरुष को-वर्कर वहां आया और उन्हें गले से लगा लिया. महिला ने कहा, 'उसने मुझे इतनी तेज गले से लगाया कि मेरी चीखें निकल गईं. इस घटना के बाद मुझे काफी दर्द हो रहा था. थोड़ी देर बाद यह दर्द इतना बढ़ गया कि मैं किसी से बात तक नहीं कर पा रही थी. इसके चलते मैं ऑफिस से छुट्टी लेकर घर चली आई. घर आकर मैंने गर्म तेल को सीने पर लगाया और सो गई.'
यह भी पढ़ें- साबुन से लेकर विक्स तक... भारत में धड़ल्ले से बिकने वाली ये चीजें विदेशों में हैं बैन, लिस्ट में समोसा भी शामिल
महिला ने आगे कहा, '5 दिन बीत चुके थे लेकिन मेरा दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था. इसके बाद मैंने डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. वहां मेरा एक्स-रे हुआ. जब रिपोर्ट सामने आईं तो मैं हैरान ही रह गई थी. मुझे कुछ समय नहीं आया कि अब मैं क्या करूं. डॉक्टर ने मुझे बताया कि मेरी 3 पसलियां टूट गई हैं. दो पसलियां दाएं रिब केज में एक बाएं रिब केज में टूटी है. मुझे इलाज के लिए ऑफिस से छुट्टी लेनी पड़ी और मेरे काफी पैसे भी खर्च हो गए. रिकवरी के दौरान जब मैं उस व्यक्ति से मिली और उससे इलाज में खर्च हुए पैसे मांगे तो उसने एकटक ना कह दिया. शख्स का कहना था कि मेरे पास कोई सबूत नहीं है कि पसलियां उसके गले लगाने की वजह से टूटी हैं. तब मैंने सोच लिया कि मैं कोर्ट में केस करुंगी.'
मामले को लेकर अन्य सहकर्मियों ने भी अदालत में गवाही दी कि महिला को गले मिलने के बाद भयंकर दर्द हुआ था और वो पीड़ा में थी. कोर्ट ने पाया कि इस घटना के 5 दिन बाद तक महिला ने कोई ऐसी हरकत नहीं की थी जिसकी वजह से उसकी पसलियां टूटी हों. इन सब के मद्देनजर कोर्ट ने शख्स पर 1 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. फिलहाल चीन के लोगों के बीच यह मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत का एक ऐसा राज्य जहां किराए पर मिलते हैं पुलिसवाले, कॉन्स्टेबल से लेकर दारोगा तक हर किसी के लिए तय हैं रेट!
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.