गर्लफ्रैंड को नहीं लाता था घर, मां को लगा बीमार है बेटा, पहुंचा दिया अस्पताल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 11, 2023, 03:08 PM IST

मां-बेटे का वीडियो वायरल हो रहा है.

अगर आप अपने बच्चों पर शादी का दबाव बनाते हैं तो यह बीमारी हो सकती है. एक महिला का ऐसा ही किस्सा वायरल हो रहा है.

डीएनए हिंदी: जैसे-जैसे पेरेंट्स की उम्र बढ़ती है, उन्हें अपने बच्चों की शादी की चिंता सताने लगती है. उनकी कोशिश यही रहती है कि बच्चों की शादी जल्दी से हो जाए. कई बार यह इच्छा सनक में बदल जाती है.चीन के हेनान प्रांत में एक महिला पर अपने बेटे की शादी कराने की ऐसी सनक चढ़ी कि वह उसे बीमार समझने लगी. महिला के बेटे की उम्र 38 साल हुई तो वह चिंता में आ गई. लड़का इतनी उम्र तक कभी किसी लड़की के साथ रूम पर नहीं आता था. वह सिंगल था और यही मां की सबसे बड़ी चिंता थी.

महिला को लगा कि उसका बेटा किसी बीमारी से जूझ रहा है. वह हर नए साल अपने बेटे को मनोचिकित्सक के पास ले जाती थी. वह अपने बेटे को ही बीमार समझ रही थी लेकिन मामला उल्टा था. वह खुद ही मानसिक तौर पर बीमार थी. 

'शादी कराने की बीमारी'

महिला को एक मानसिक डिसऑर्डर था, डॉक्टरों ने इसे 'शादी का दबाव नबाने की बीमारी' का नाम दे दिया. यह खबर रातोंरात वायरल हो गई कि एक ऐसी भी बीमारी होती है. 

साड़ी पहनकर 'बेशरम रंग' पर किया शानदार डांस, लोगों ने बता दिया दीपिका पादुकोण से बेहतर

गर्लफ्रैंड घर नहीं लाता था शख्स, मां ने समझ लिया बीमार

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक वांग 38 साल के हो गए थे लेकिन उनकी कोई गर्लफ्रैंड नहीं थी. मां का कहना था कि वह कभी किसी लड़की के साथ घर नहीं आता था. मां चाहती थी कि उनका बेटा किसी लड़की को डेट करे, उसे घर लेकर आए, परिवार से मिलाए और ब्याह रचा ले. ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. बेटा मां की ये इच्छा पूरी ही नहीं कर रहा था. उसे लगा कि बेटा बीमार है और उसे दोबारा अस्पताल लेकर चली गई.

कर्मचारी को 'Gay' कहना बॉस को पड़ा महंगा, देना होगा 30 लाख का मुआवजा

शादी के प्रेशर में पहुंचा दिया अस्पताल 

वांग की मां उस पर बार-बार शादी का दबाव बनाती थी. उसे जब-तब अस्पताल भी ले जाती थी. चाइनीज न्यू ईयर पर वह एक बार फिर वांग को लेकर अस्पताल गई तो पता चला कि मां ही बीमार है. डॉक्टर ने कहा कि वांग पूरी तरह से फिट थे. डॉक्टरों ने कहा कि वांग की मां ही बीमार हैं. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

जीजा बना हैवान, वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, तंग होकर साली ने खत्म कर ली जिंदगी

...इसलिए गर्लफ्रैंड को घर लेकर नहीं आते थे वांग

वांग 38 साल की उम्र में भी सिंगल हैं. उनकी कोई गर्लफ्रैंड नहीं है. वांग को पता था कि वह फिजिकली फिट हैं, उन्हें कोई पार्टनर नहीं मिली इसलिए ही वह किसी रिलेशनशिप में नहीं आए. मां के बार-बार टोकने पर वह अस्पताल चले जाते थे जिससे उनका दिल न दुखे. 

भारत में तो हर मां गुजर रही इस बीमारी से!

अगर ये बीमारी है तो भारत में इस बीमारी के शिकार करोड़ों लोगों लोग होंगे. यहां की सामाजिक संरचना ऐसी है कि 20 साल की उम्र पार करते ही लोगों पर शादी का प्रेशर पड़ने लगता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

viral news Trending News China marriage