Cockroach Found In Lungs: मरीज के Lungs में पहुंचा Cockroach, खतरे में पड़ी जान, देखकर डॉक्टर भी हुए हैरान

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Mar 01, 2024, 12:54 PM IST

मरीज के फेफड़े में फंसा कॉकरोच, सांस लेने में हो गई परेशानी, डॉक्टर्स भी हो गए हैरान

Cockroach Found In Lungs: यह हैरान करने वाला मामला Kerala में हुआ है, जहां एक कॉकरोच ने इंसान के फेफड़ों में घुसकर उसकी जान खतरे में डाल दी है.

Cockroach Found In Lungs: केरल (Kerala) में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मरीज के फेफड़ों में कॉकरोच (Cockroach) घुस गया. यह शख्स सांस लेने में गंभीर परेशानी होने पर अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टरों ने मरीज की जांच की तो उसके फेफड़ों में कॉकरोच देखकर हैरान रह गए. डॉक्टरों ने मरीज के फेफड़े से चार सेमी लंबा कॉकरोच निकालकर उसकी जान बचाई है.

कोच्चि में हुई है यह घटना

केरल में एक 55 वर्षीय मरीज के फेफड़ों में कॉकरोच (Cockroach) घुस गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना केरल के कोच्चि की है. मरीज सांस न ले पाने की गंभीर समस्या के बाद कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल पहुंचा था. तकलीफ की शिकायत पर हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने मरीज की जांच की. डॉक्टरों ने जब उसके फेफड़ों की जांच की, तो अंदर का नजारा देखकर वह भी दंग रह गए. 


ये भी पढ़ें-Delhi Crime News: प्ले स्कूल खोलने वाली थी महिला, उसी में मिली लाश, खौफनाक है यह कहानी


मरीज के फेफड़े में 4 सेंटीमीटर लंबा कॉकरोच फंसा हुआ था. उसकी वजह से ही व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों की एक टीम ने उसकी सर्जरी की. यह सर्जरी आठ घंटे तक चली, जिसके बाद कॉकरोच को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अब वह पूरी तरह से ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है.

जानकारी के अनुसार, यह सर्जरी डॉक्टर टिंकू जोसेफ की निगरानी में 22 फरवरी को हुई. डॉक्टर ने बताया कि कॉकरोच अंदर गलकर सड़ चुका था. इस वजह से ही शायद मरीज को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. 

फेफड़ों तक कैसे पहुंचा कॉकरोच

अब आप भी यह सोच रहे होंगे कि आखिरकार इतना बड़ा कॉकरोच शख्स के फेफड़ों तक कैसे पहुंचा. मिली जानकारी के मुताबिक, कॉकरोच मरीज के गले में पिछली ट्रीटमेंट के लिए लगाई गई एक नली के जरिए फेफड़ों तक पहुंच गया. डॉक्टर ने बताया कि अब चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. मरीज अब पूरी तरह से ठीक है और उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.