डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हैरान कर देने वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यहां एक पीजी कॉलेज में एक स्टेनो अंडरवियर और बनियान पहनकर काम निपटाने पहुंच गए. सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद प्राचार्य ने जांच टीम गठित की. आइए जानते हैं कि कुर्सी पर बैठे इस स्टेनो कौन हैं?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर हमीरपुर जिले मुख्यालय के कुछेछा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की है. जहां अखिलेश साहू नाम के एक हेड क्लर्क हैं. वह कच्छा बनियान पहनकर अपने कार्यालय पहुंच गए थे. वायरल हो रही फोटो में देखा जा सकता है कि वह कच्छा - बनियान पहनकर कुर्सी पर बैठे हुए हैं और फोन पर किसी से बात कर रहे हैं.
पढ़ें- मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ ने क्यों किया ऐसा घटिया काम, पढ़ें मामले से जुड़ी एक एक बात
कच्छा - बनियान में क्यों पहुंचे थे ऑफिस?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश साहू ने बताया कि उनकी यह तस्वीर काफी पुरानी है. वह कोषागार विभाग में कुछ काम निपटाने के लिए आए हुए थे. इस बीच हुई तेज बारिश की वजह से वह रास्ते में पूरी तरह से भीग गए थे. ऑफिस में जरूरी काम था इसलिए वह घर नहीं लौटे. ऐसे में उन्होंने अपने कपड़े सूखने के लिए डाल दिए थे और कच्छा - बनियान में बैठकर काम निपटाने लगे थे. कोई और कपड़ा ना होने की वजह से उन्हें ऐसा करना पड़ा.
पढ़ें- मणिपुर कांड की संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक गूंज, 4 गिरफ्तार, अब तक क्या-क्या हुआ?
विश्वविद्यालय ने बैठाई जांच कमेटी
यह मामला प्रशासन अधिकारियों के पास जाने के बाद महिला प्रिंसिपल सिराज खान से जवाब तलब किया गया. जिसके बाद प्रिंसिपल ने विश्वविद्यालय में एक कमेटी का गठन कर दिया है. जो इस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के लिए बता दें कि कुछ महीने पहले अंडरवियर में बिहार के एक विधायक की फोटो वायरल हुई थी. जिसमें वह अंडरवियर पहनकर ट्रेन में घूम रहे थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.